मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जीजा-साला की मौत हो गई. दोनों दवा लाने के लिए बाइक से मोतिहारी जा रहे थे. उसी दौरान विपरित दिशा से तेज गति में आ रहे एक स्कार्पियो की चपेट में उनकी बाइक आ गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े, जिसकारण घटनास्थल पर हीं दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला
मृतकों के घरों में पसरा मातम : मृतक की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दुदही गांव के रहने वाले मो. सेराजुल आलम के 30 वर्षीय पुत्र खुर्शीद आलम और मो. कलामुद्दीन के 20 वर्षीय पुत्र अफजल आलम के रूप में हुई है. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा के पास घटी है. मृतकों के घरों में मातम पसर गया.
स्कार्पियो की चपेट में आने से हुई मौत : मिली जानकारी के अनुसार अफजल आलम अपने जीजा खुर्शीद के साथ मां का दवा लाने के लिए बाइक से मोतिहारी जा रहा था. उसी दौरान बालगंगा के नजदीक मोतिहारी के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में उनकी बाइक आ गई. दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी.
एक शख्स की पिछले साल हुई थी शादी : मृतक अफजल के पिता मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि हम घर पर नहीं थे. सूचना मिली कि बेटा और दामाद की तुरकौलिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां लोगों की भीड़ जमा थी और दोनों सड़क पर पड़ा हुआ था. कलीमुद्दीन ने बताया कि अफजल की शादी पिछले वर्ष हुई थी.
''अज्ञात वाहन के टक्कर से एक बाइक पर सवार दो युवक की मौत होने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचा और शव की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी. फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.''- अमित कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष