मोतिहारी: जिले के पचपकड़ी ओपी क्षेत्र से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, एक किलोग्राम चरस और लूटी गई एक मोटरसाईकिल बरामद की है. बरामद चरस की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पताही थाना क्षेत्र के देवापुर के रहने वाले प्रकाश सहनी और विश्वनाथ सहनी हैं.
दो गिरफ्तार, तीन अपराधी हुए फरार
एसपी नवीन चंद्र ने बताया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ लुटेरे भंडार गांव के नजदीक इकट्ठा हुए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान तीन अपराधी भागने में सफल रहे. जबकि दो अपराधी प्रकाश सहनी और विश्वनाथ सहनी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं एसपी के अनुसार फरार अपराधियों की पहचान हो गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द हीं फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
काफी दिनों से फरार था विश्वनाथ सहनी
बता दें कि गिरफ्तार विश्वनाथ सहनी एक शातिर अपराधी है, उसके उपर जिले के पचपकड़ी, चिरैया और ढ़ाका थाना में कई मामले दर्ज हैं. जबकि शिवहर जिला के पिपराही थाना में भी विश्वनाथ सहनी वांछित है. गिरफ्तार अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसके उपर आर्म्स एक्ट, लूट, शराब तस्करी और अपहरण के मामले दर्ज हैं.