बेतिया: बिहार के बेतिया में दर्दनाक हादसा हुआ है. नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. जिसमें एक बालक और एक बालिका है. दोनों नदी किनारे खेलने गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया. वहीं मृत बालिका को परिजनों ने दफना दिया है. जिसकी जानकारी पुलिस को उन्होंने लिखित में दी है. घटना मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत की है.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: सीगहा नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, घर से खेलने निकली थी मासूम
बेतिया में डूबने से दो बच्चों की मौत: घटना के संबंध बताया जाता है कि एक बालक और एक बालिका की मौत सिकरहना नदी में डूबने से हो गई. मृतकों की पहचान गढ़वा बाजार वार्ड नंबर 13 निवासी नजरे आलम के 9 वर्षीय पुत्र सलमान आलम और बथना वार्ड नंबर 4 निवासी शेख शकीबुल अहमद की 8 वर्षीय पुत्री हुशने आरा के रूप में की गई है. बच्चों की डूबने से हुई मौत पर हरपुर गढ़वा पंचायत शोक में डूबा हुआ है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. पंचायत में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. हरपुर गढ़वा पंचायत के मुखिया साजदा तबस्सुम के पति अली असगर, सरपंच रोबदा खातून के पति शेख फिरोज अहमद ने शोक परिजनों को इस विपदा की घड़ी में हिम्मत और साहस रखने की बात कही है. हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया है.
"नदी में डूबने से एक बालक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ मृत बालिका के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया गया है. पुलिस को लिखकर दिया गया है." -अभय कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष