ETV Bharat / state

मोतिहारी में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए लगाई गई TruNat मशीन, DM ने किया शुभारंभ - trunet machine installed in east Champaran

पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. वहीं, इस मशीन से जिस कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जाएगा.

TruNat machine installed in Motihari for medical test of corona suspected
ट्रू नेट मशीन का शुभारंभ
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:06 AM IST

मोतिहारी: कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच अब मोतिहारी में भी शुरु हो गई है. सदर अस्पताल के बगल में स्थित यक्ष्मा जांच केंद्र में कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने फीता काटकर किया. इस मौके पर ट्रू नेट मशीन के बारे में वहां मौजूद एक्सपर्ट से डीएम जानकारी भी ली.

TruNat machine installed in Motihari for medical test of corona suspected
ट्रू नेट मशीन के बारे में जानकारी लेते जिलाधिकारी

ट्रू नेट मशीन के उद्घाटन के बाद डीएम ने बताया कि इस मशीन से संदिग्ध मरीजों की ब्लड टेस्ट होगा. वहीं, इस मशीन से जिस कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसको एसकेएमसीएच भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 3 ट्रू नेट मशीन लगाए जाएंगे.

TruNat machine installed in Motihari for medical test of corona suspected
शिर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण

जांच में नेगेटिव पाए जाने वाले होंगे होम क्वॉरेंटाइन

इसके अलावे उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन से जिन कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. उसे होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा. साथ ही इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों से कोरोना महामारी को लेकर अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही कोविड-19 से अपना बचाव करें.

मोतिहारी: कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच अब मोतिहारी में भी शुरु हो गई है. सदर अस्पताल के बगल में स्थित यक्ष्मा जांच केंद्र में कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने फीता काटकर किया. इस मौके पर ट्रू नेट मशीन के बारे में वहां मौजूद एक्सपर्ट से डीएम जानकारी भी ली.

TruNat machine installed in Motihari for medical test of corona suspected
ट्रू नेट मशीन के बारे में जानकारी लेते जिलाधिकारी

ट्रू नेट मशीन के उद्घाटन के बाद डीएम ने बताया कि इस मशीन से संदिग्ध मरीजों की ब्लड टेस्ट होगा. वहीं, इस मशीन से जिस कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसको एसकेएमसीएच भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 3 ट्रू नेट मशीन लगाए जाएंगे.

TruNat machine installed in Motihari for medical test of corona suspected
शिर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण

जांच में नेगेटिव पाए जाने वाले होंगे होम क्वॉरेंटाइन

इसके अलावे उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन से जिन कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. उसे होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा. साथ ही इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों से कोरोना महामारी को लेकर अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही कोविड-19 से अपना बचाव करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.