ETV Bharat / state

मोतिहारी: पोस्ट ऑफिस बेच रहा है गया का तिलकुट, लोगों में है काफी डिमांड - Gaya tilkut in Motihari

मकर संक्रांति पर लोगों तक गया का प्रसिद्ध तिलकुट पहुंचाने का बीड़ा पोस्ट ऑफिस ने उठाया है. मोतिहारी डाकघर में काउंटर से तिलकुट बेचा जा रहा है. लोगों तक डाकिया के माध्यम से तिलकुट का पैकेट पहुंचाया जा रहा है.

tilakut available
tilakut available
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:41 PM IST

मोतिहारी: पोस्ट ऑफिस अब आम लोगों की जरुरत को आसान बनाने में लगा है. मकर संक्रांति को लेकर लोगों तक गया का प्रसिद्ध तिलकुट पहुंचाने का बीड़ा पोस्ट ऑफिस ने उठाया है. मोतिहारी डाकघर में काउंटर से तिलकुट बेचा जा रहा है. साथ ही लोगों के डिमांड पर डाकिया के माध्यम से भी तिलकुट का पैकेट पहुंचाया जा रहा है. डाकघर से मिल रहे तिलकुट की डिमांड ज्यादा है.

प्रसिद्ध तिलकुट
प्रसिद्ध तिलकुट

'चीनी और गुड़ के बने हैं तिलकुट'
चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक रामनाथ शर्मा ने बताया कि चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल बिहार सर्किल के पहल पर गया के प्रसिद्ध तिलकुट की बिक्री पोस्ट ऑफिस के माध्यम से की जा रही है. इसका डिमांड जिला में काफी है. उन्होंने बताया कि चीनी से बना तिलकुट 120 पैकेट और गुड़ से बना तिलकुट 200 पैकेट मंगवाया गया था, जिसकी बिक्री हो गई है और फिर तिलकुट का ऑर्डर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट...

'आधा किलो के पैकेट में है तिलकुट उपलब्ध'
डाकघर से बिक रहा तिलकुट आधा किलो के पैकेट में है।चीनी से बना तिलकुट के पैकेट का दाम 180 रुपया है जबकि गुड़ के बने तिलकुट के पैकेट का दाम 185 रुपया है. तिलकुट प्रधान डाकघर के काउंटर से बिक रहा है. लोग डाकघर से बिक रहे तिलकुट को खरीदने के प्रति ज्यादा उत्साह दिख रहे हैं.

मोतिहारी: पोस्ट ऑफिस अब आम लोगों की जरुरत को आसान बनाने में लगा है. मकर संक्रांति को लेकर लोगों तक गया का प्रसिद्ध तिलकुट पहुंचाने का बीड़ा पोस्ट ऑफिस ने उठाया है. मोतिहारी डाकघर में काउंटर से तिलकुट बेचा जा रहा है. साथ ही लोगों के डिमांड पर डाकिया के माध्यम से भी तिलकुट का पैकेट पहुंचाया जा रहा है. डाकघर से मिल रहे तिलकुट की डिमांड ज्यादा है.

प्रसिद्ध तिलकुट
प्रसिद्ध तिलकुट

'चीनी और गुड़ के बने हैं तिलकुट'
चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक रामनाथ शर्मा ने बताया कि चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल बिहार सर्किल के पहल पर गया के प्रसिद्ध तिलकुट की बिक्री पोस्ट ऑफिस के माध्यम से की जा रही है. इसका डिमांड जिला में काफी है. उन्होंने बताया कि चीनी से बना तिलकुट 120 पैकेट और गुड़ से बना तिलकुट 200 पैकेट मंगवाया गया था, जिसकी बिक्री हो गई है और फिर तिलकुट का ऑर्डर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट...

'आधा किलो के पैकेट में है तिलकुट उपलब्ध'
डाकघर से बिक रहा तिलकुट आधा किलो के पैकेट में है।चीनी से बना तिलकुट के पैकेट का दाम 180 रुपया है जबकि गुड़ के बने तिलकुट के पैकेट का दाम 185 रुपया है. तिलकुट प्रधान डाकघर के काउंटर से बिक रहा है. लोग डाकघर से बिक रहे तिलकुट को खरीदने के प्रति ज्यादा उत्साह दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.