मोतिहारी: बिहार के मतिहारी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने हेरोइन की तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 750 ग्राम हेरोइन बरामद (Smugglers arrested with heroin) किया गया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
हेरोइन की कीमत दो करोड़: जिले के एसपी डॉ कुमार आशीष (SP Dr Kumar Ashish) ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढाका थाना (Dhaka Police Station) क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 750 ग्राम हेरोइन के अलावा तीन मोबाइल, दो बाइक और एक वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ चल रही है. हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
रिकार्ड खंगाल रही है पुलिस: छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अभय कुमार और एसआई विवेक जायसवाल ने किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. तीनों जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी है. पुलिस तीनों गिरफ्तार आरोपियों के रिकार्ड खंगाल रही है. जिनकी पहचान ढाका थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी उमेश महतो, चिरैया थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव निवासी कामेश्वर पंडित और पताही थाना क्षेत्र के सरैया गोपाल गांव निवासी राम सागर महतो के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: गया में देसी कार्बाइन और जिंदा कारतूस के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, सहयोगी भी धराया
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP