ETV Bharat / state

मोतिहारी में वज्रपात से 3 लोगों की मौत - भड़कुरवा गांव

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति और दो बच्ची की जान चली गई.

आकाशीय बिजली
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:36 PM IST

मोतिहारीः उत्तरी बिहार में वज्रपात ने जमकर कहर बररपाया है. पूर्वी चंपारण जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली(ठनका) आफत बन कर गिरी है. ठनका गिरने से जिले में दो बच्चियों समेत तीन की मौत हो गई है.

  • सचिवालय में वज्रपात, बाल-बाल बचे फिनांस अधिकारीhttps://t.co/yVzaY4gLzT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


पहली घटना जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है, जहां विंदवलिया गांव में ठनका गिरा. इसकी चपेट में एक व्यक्ति के आ गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावे दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठनका ने दो बच्चियों की जान ले ली. राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुरवा गांव में ठनका ने अपना कहर एक बच्ची पर बरपाया. इसकी के चपेट में 11 वर्षीय बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

  • बाल बाल बचे JDU सांसद आरसीपी सिंह, गाड़ी के आगे गिरा ठनका https://t.co/9RKebaeEkA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ठनका ने ली बच्ची जान

वहीं, तीसरी घटना जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की है. जहां, एक बच्ची को वज्रपात (ठनका) ने अपने चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची ने दम तोड़ दिया.

मोतिहारीः उत्तरी बिहार में वज्रपात ने जमकर कहर बररपाया है. पूर्वी चंपारण जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली(ठनका) आफत बन कर गिरी है. ठनका गिरने से जिले में दो बच्चियों समेत तीन की मौत हो गई है.

  • सचिवालय में वज्रपात, बाल-बाल बचे फिनांस अधिकारीhttps://t.co/yVzaY4gLzT

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


पहली घटना जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है, जहां विंदवलिया गांव में ठनका गिरा. इसकी चपेट में एक व्यक्ति के आ गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावे दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठनका ने दो बच्चियों की जान ले ली. राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुरवा गांव में ठनका ने अपना कहर एक बच्ची पर बरपाया. इसकी के चपेट में 11 वर्षीय बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

  • बाल बाल बचे JDU सांसद आरसीपी सिंह, गाड़ी के आगे गिरा ठनका https://t.co/9RKebaeEkA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ठनका ने ली बच्ची जान

वहीं, तीसरी घटना जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की है. जहां, एक बच्ची को वज्रपात (ठनका) ने अपने चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची ने दम तोड़ दिया.

Intro:बिहार कांग्रेस प्रभारी गोहिल से पप्पू यादव ने की मुलाकात, महागठबंधन में आना चाहते हैं

नयी दिल्ली- जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आकर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मुलाकात की, बैठक करीब 1 घंटे तक चली, उस दौरान बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ भी मौजूद थे, बैठक के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की


Body:पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका अदा करे, अगर ऐसा होगा तो मैं कांग्रेस का साथ दूंगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, देश के हित के लिए कांग्रेस लगातार काम कर रही है, सामाजिक सरोकारों को जिंदा रखी हुई है, अब कांग्रेस को फैसला करना है कि वह बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाना चाहती है या नहीं

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ है, गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है, एनडीए सरकार बिहार को तबाह कर चुकी है


Conclusion:उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को निर्णय लेना है कि गठबंधन करना है या नहीं. पप्पू यादव से जब पूछा गया कि बिहार महागठबंधन में आरजेडी भी है और आरजेडी के रहते कांग्रेस कैसे बड़े भाई की भूमिका निभा पायेगी पाएंगे तो इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है देश का नेतृत्व करती रही है और बिहार देश से बाहर नहीं है, rjd में अब लालू यादव नहीं हैं, rjd समाप्ति की ओर है, वैसे मुझे rjd से कोई दिक्कत नहीं है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.