मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर रफ्तार का कहर टूटा. तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रौंद (Road Accident in Motihari) दिया. इस घटना में दो बाइक सवारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हुई है. घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो पेट्रॉल पंप के समीप एनएच 28 पर घटी. मृतक तीनों मजदूर थे.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: बड़े बेटे की हत्या और छोटा पुत्र लापता, नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर काटा बवाल
बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी मधुबनी पंचायत स्थित खरवट गांव के रहने वाले देवीलाल कुमार महतो और लालमोहन महतो एक अन्य युवक के साथ बाइक से कोटवा आ रहे थे. उसी दौरान एनएच 28 पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. घटना में देवीलाल कुमार महतो और लाल मोहन महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाइक पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई.
बाइक को रौदने के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरारा हो गया. आसपास के लोग दौड़कर आए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गंभीर रुप से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति