ETV Bharat / state

Motihari News: बैंक से दो करोड़ का KCC लोन लेकर तीन दर्जन किसान लापता, खोज रही पुलिस - farmers missing after taking KCC loan In Motihari

मोतिहारी में दो करोड़ का KCC लोन लेकर करीब तीन दर्जन किसान लापता हो गए हैं. अब पुलिस इन किसानों को खोज रही है. किसानों ने यह लोन प्राइवेट बैंक से लिया था.

मोतिहारी में KCC ऋण लेकर किसान लापता
मोतिहारी में KCC ऋण लेकर किसान लापता
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 11:03 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में केसीसी (Kishan Credit Card) ऋण लेकर फरार किसानों की खोज में पुलिस जुट गई है. दरअसल, मोतिहारी के आईसीसीआई बैंक शाखा से करीब तीन दर्जन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन किया था. लोन लेने के बाद से किसान लापता हो गए हैं. इन किसानों पर करीब दो करोड़ का लोन बकाया है. ऐसे में पुलिस लापता किसानों की तलाश में जुटी है. लेकिन इनका अब तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: कैमूर में बैंक का लोन नहीं चुकाने वाले 200 धारकों को नोटिस, नहीं जमा करने पर कार्रवाई होगी

बैंक ने थाने में कराया मामला दर्ज: लापता किसान तुरकौलिया और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते हैं. लगभग तीन दर्जन किसानों पर करीब दो करोड़ केसीसी ऋण लेकर चुकता नहीं करने का आरोप है. मामले को लेकर आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी ने छतौनी थाना में इन किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा भी हुआ है. इनमें से अधिकांश किसान फर्जी बताए जा रहे हैं.

लोन के लिए दिए कागजात फर्जी: सूत्रों की माने तो आईसीसीआई बैंक से वैसे किसानों के नाम पर केसीसी ऋण दिया गया है, जिन किसानों के पास जमीन नहीं है. यहां तक की लोन के लिए बैंक में जमा कराए गए जमीन के सभी कागजात भी फर्जी बताए जा रहे हैं. हालांकि, जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. छतौनी थाना की पुलिस शिकायत में दर्ज आरोपियों के नाम और पता के सत्यापन में जुटी हुई है. आरंभिक जांच में बैंक में जब्त कागजात संदेहास्पद लग रहे हैं.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में केसीसी (Kishan Credit Card) ऋण लेकर फरार किसानों की खोज में पुलिस जुट गई है. दरअसल, मोतिहारी के आईसीसीआई बैंक शाखा से करीब तीन दर्जन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन किया था. लोन लेने के बाद से किसान लापता हो गए हैं. इन किसानों पर करीब दो करोड़ का लोन बकाया है. ऐसे में पुलिस लापता किसानों की तलाश में जुटी है. लेकिन इनका अब तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: कैमूर में बैंक का लोन नहीं चुकाने वाले 200 धारकों को नोटिस, नहीं जमा करने पर कार्रवाई होगी

बैंक ने थाने में कराया मामला दर्ज: लापता किसान तुरकौलिया और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते हैं. लगभग तीन दर्जन किसानों पर करीब दो करोड़ केसीसी ऋण लेकर चुकता नहीं करने का आरोप है. मामले को लेकर आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी ने छतौनी थाना में इन किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा भी हुआ है. इनमें से अधिकांश किसान फर्जी बताए जा रहे हैं.

लोन के लिए दिए कागजात फर्जी: सूत्रों की माने तो आईसीसीआई बैंक से वैसे किसानों के नाम पर केसीसी ऋण दिया गया है, जिन किसानों के पास जमीन नहीं है. यहां तक की लोन के लिए बैंक में जमा कराए गए जमीन के सभी कागजात भी फर्जी बताए जा रहे हैं. हालांकि, जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. छतौनी थाना की पुलिस शिकायत में दर्ज आरोपियों के नाम और पता के सत्यापन में जुटी हुई है. आरंभिक जांच में बैंक में जब्त कागजात संदेहास्पद लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.