मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में एक ज्वेलरी दुकान में चोरी (Theft At Motihari Jewellery Shop) की घटना को अंजाम दिया गया है. चकिया में रेफरल अस्पताल के पास स्थित श्रेया ज्वेलर्स में चोरों ने अपना हाथ साफ (Theft At Shreya Jewellers) किया है. दुकान के मालिक जब अपनी दुकान खोलकर अंदर गए, तो दुकान की हालत देख उनके होश उड़ गए. बाहर से दुकान बंद था और अंदर से दुकान के सभी जेवर और नकद रुपये गायब थे.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी: बाइक लूटने से बचाना युवक को पड़ा भारी, नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली
सेंधमारी कर दुकान में चोरी : चोर सेंध मार कर दुकान में घुसे, फिर दुकान में रखे सेफ को तोड़कर उसमें रखे 45 हजार नगद और ज्वेलरी ले उड़े. दुकानदार ने इसकी जानकारी आस-पास के दुकानदारों के अलावा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. हालांकि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, इससे लोग सख्ते में है.
''दुकान की दीवार तोड़कर चोर दुकान में घुसे हैं और सेफ को तोड़कर चोरों ने चोरी की है. बीती शाम दुकान को ठीक से बंद कर अपने घर चले गए. लेकिन सुबह में जब दुकान खोलने के बाद अंदर गए, तो दुकान का सेफ खुला हुआ था और सेफ में रखा 45 हजार नकद और ज्वेलरी समेत लगभग 5 लाख के सामान गायब थे.''- शत्रुघ्न कुमार, दुकान संचालक
''ज्वेलरी शॉप में चोरी की सूचना मिली है, पुलिस दुकान पर पहुंची है और जांच की जा रही है. आस-पास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है.''- धनंजय कुमार, चकिया थानाध्यक्ष