मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटी है. जहां, घर से बुलाकर बदमाशों ने एक किशोर को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में छौड़ादानो-मोतिहारी पथ पर आगजनी करके उसे जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र के श्रीपुर बेलवाडीह गांव की है.
घर से बुलाकर मारी किशोर को गोली
मृतक राजा बाबू श्रीपुर बेलवाडीह गांव का रहने वाला था. राजा बाबू बुधवार की दोपहर अपने घर में सो रहा था. उसी दौरान गांव के ही दो युवक उसके दरवाजे पर पहुंचे और जबरन उसे बुलाकर अपने साथ ले गए. मामले में परिजनों का आरोप है कि घर पर बुलाने आए दोनों युवक राजा बाबू को अपने घर ले गए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
25 दिन पहले दिल्ली से आया था राजा बाबू
ग्रामीणों के अनुसार राजा बाबू दिल्ली में काम करता था. लॉकडाउन के बाद 25 दिनों पहले वह अपने गांव लौटा था. दिल्ली से लौटने के बाद वह 15 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन था. जहां से 10 दिनों पहले वह अपने घर लौटा था. जिसकी बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पंद्रह वर्षीय किशोर की हत्या के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.