ETV Bharat / state

मोतिहारी: इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया धरना - विश्व बैंक

विश्व बैंक के सहयोग से भारत सरकार ने टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन सालों के अनुबंध पर बहाल शिक्षकों का अनुबंध 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. जिस अनुबंध को की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत हैं.

demands
इंजीनियर शिक्षकों की मांग
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:41 PM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): इंजीनियरिंग कॉलेज मोतिहारी में टेक्निकल क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत अनुबंध बहाल करने को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया. धरना दे रहे शिक्षक का अनुबंध आगामी 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं समाप्त हो रहे अनुबंध को आगे बढ़ाने और समायोजन की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलन पर उतरे हुए हैं. शिक्षक हाथों में बैनर और पोस्टर भी लिए हुए थे.

motihari
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों ने धरना दिया.

राज्य में अनुबंध पर बहाल हैं 205 शिक्षक

धरना दे रहे शिक्षकों ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करके पूरे बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 205 शिक्षकों को हायर किया. तीन सालों के लिए बहाल शिक्षकों में 21 शिक्षक मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बहाल है. जिनका कोविड पीरियड में ही अनुबंध समाप्त हो रहा है. जिस कारण उनलोगों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. शिक्षकों के अनुसार सरकार को विद्यार्थियों के हित में जल्द हीं निर्णय लेना चाहिए.

teachers
इंजीनियरिंग शिक्षक.

छात्रों के पठन- पाठन पर पड़ेगा असर
इधर, शिक्षकों का अनुबंध समाप्त होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था की बात कॉलेज का प्राचार्य कर रहे हैं. साथ हीं उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का अनुबंध समाप्त होने बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर कॉलेज में पठन- पाठन पर प्रतिकुल असर पड़ेगा.

teacher
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य.

30 सितंबर को समाप्त हो रहा है अनुबंध
बता दें कि विश्व बैंक के सहयोग से भारत सरकार ने टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत आईआईटी और नीट से पासआउट छात्रों को हायर किया. जिन्हे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विभिन्न राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन सालो के अनुबंध पर बहाल किया गया. जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. बिहार में स्थापित 38 इंजीनियरिंग कॉलेज में 205 शिक्षकों की अनुबंध पर बहाली हुई. जिसमें 21 शिक्षक मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बहाल है. जिनका अनुबंध 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है.जिस अनुबंध को बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत है.

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): इंजीनियरिंग कॉलेज मोतिहारी में टेक्निकल क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत अनुबंध बहाल करने को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया. धरना दे रहे शिक्षक का अनुबंध आगामी 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं समाप्त हो रहे अनुबंध को आगे बढ़ाने और समायोजन की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलन पर उतरे हुए हैं. शिक्षक हाथों में बैनर और पोस्टर भी लिए हुए थे.

motihari
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों ने धरना दिया.

राज्य में अनुबंध पर बहाल हैं 205 शिक्षक

धरना दे रहे शिक्षकों ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करके पूरे बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 205 शिक्षकों को हायर किया. तीन सालों के लिए बहाल शिक्षकों में 21 शिक्षक मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बहाल है. जिनका कोविड पीरियड में ही अनुबंध समाप्त हो रहा है. जिस कारण उनलोगों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. शिक्षकों के अनुसार सरकार को विद्यार्थियों के हित में जल्द हीं निर्णय लेना चाहिए.

teachers
इंजीनियरिंग शिक्षक.

छात्रों के पठन- पाठन पर पड़ेगा असर
इधर, शिक्षकों का अनुबंध समाप्त होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था की बात कॉलेज का प्राचार्य कर रहे हैं. साथ हीं उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का अनुबंध समाप्त होने बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर कॉलेज में पठन- पाठन पर प्रतिकुल असर पड़ेगा.

teacher
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य.

30 सितंबर को समाप्त हो रहा है अनुबंध
बता दें कि विश्व बैंक के सहयोग से भारत सरकार ने टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत आईआईटी और नीट से पासआउट छात्रों को हायर किया. जिन्हे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विभिन्न राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन सालो के अनुबंध पर बहाल किया गया. जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. बिहार में स्थापित 38 इंजीनियरिंग कॉलेज में 205 शिक्षकों की अनुबंध पर बहाली हुई. जिसमें 21 शिक्षक मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बहाल है. जिनका अनुबंध 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है.जिस अनुबंध को बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.