ETV Bharat / state

Motihari News: विद्यालय की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारी के साथ शिक्षक ने किया गाली गलौज - मोतिहारी में अधिकारी के साथ गाली गलौज

मोतिहारी में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मेहसी स्थित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में पदस्थापित नगर शिक्षक बताया जा रहा है. जो उग्र होकर डीपीओ को अपशब्द कहते बताये जा रहे हैं. जहां के शिकायतों की जांच करने डीपीओ पहुंचे थे. डीपीओ ने शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

शिक्षक ने जांच अधिकारी से की अभद्रता
शिक्षक ने जांच अधिकारी से की अभद्रता
author img

By

Published : May 19, 2023, 7:29 PM IST

वायरल वीडियो और अधिकारी का बयान,

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मेहसी स्थित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में पदस्थापित नगर शिक्षक बताया जा रहा है. जो उग्र होकर किसी को अपशब्द कहते दिखाई (Teacher Abused Officer) दे रहे हैं. जिन्हें दूसरे लोग रोकते और पकड़कर अन्य कमरा में ले जाते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: खगड़िया में सीओ की दबंगई... पहले काम करने से किया मना, फिर शुरू कर दी गाली गलौज

जांच अधिकारी के साथ गाली गलौज: बताया जाता है कि शिकायत मिलने के बाद विद्यालय निरीक्षण को पहुंचे प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा व पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र को शिक्षक अपशब्द कह रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो 16 मई की है.

गाली गलौज करने का वीडियो वायरल: वीडियो में अपशब्द बोल रहे शिक्षक नौशाद अली अंसारी हैं. जब विद्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचा, तो काफी अनियमितता दिखी. उसी दौरान शिक्षक नौशाद अली विद्यालय पहुंचे. विद्यालय देर से पहुंचने पर शिक्षक नौशाद अली ने आपा खो दिया और अपशब्द कहने के साथ बंधक बना दिया.

शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: डीपीओ हेमचंद्र ने इस मामले को लेकर मेहसी थाना में शिक्षक नौशाद अली अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गाली गलौज करने, बंधक बनाने और जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र ने बताया कि मेहसी स्थित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में विगत छह महीने से मध्याह्न भोजन योजना बंद रहने और वित्तीय अनियमितता के अलावा अन्य शिकायतों की जांच करने पहुंचा था.

डीईओ को दी गई सूचना: पदाधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े नौ बजे विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों और विद्यार्थियों के उपस्थिति पंजी की जांच कर रहा था. उसी दौरान विद्यालय के शिक्षक नौशाद अली अंसारी ऑफिस में आए. जिनका हाजिरी बनी हुई थी. लेकिन वह विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. इस बारे में पूछे जाने पर वह आक्रोशित हो गए और गाली गलौज करने लगे. फिर फोन करके उन्होंने कुछ लोगों को बुला लिया. उसके बाद विद्यालय में बंधक बनाकर जातिसूचक गाली दी. जिसकी जानकारी डीईओ को दी. फिर स्थानीय थाना और बीईओ को सूचना दी. मेहसी पुलिस विद्यालय पहुंची और छुड़ाकर सुरक्षित थाना पर लेकर आई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: डीपीओ हेमचंद्र ने इस घटना को लेकर मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिनों बाद तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं विद्यालय की एक शिक्षिका ने मेहसी थाना में आवेदन देकर डीपीओ हेमचंद्र पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शिक्षक की तलाश की जा रही है. जबकि उसी विद्यालय की एक महिला शिक्षिका ने भी आवेदन दिया है.

"प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शिक्षक की तलाश की जा रही है. जबकि उसी विद्यालय की एक महिला शिक्षिका ने भी आवेदन दिया है."- सुनील कुमार, मेहसी थानाध्यक्ष

वायरल वीडियो और अधिकारी का बयान,

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मेहसी स्थित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में पदस्थापित नगर शिक्षक बताया जा रहा है. जो उग्र होकर किसी को अपशब्द कहते दिखाई (Teacher Abused Officer) दे रहे हैं. जिन्हें दूसरे लोग रोकते और पकड़कर अन्य कमरा में ले जाते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: खगड़िया में सीओ की दबंगई... पहले काम करने से किया मना, फिर शुरू कर दी गाली गलौज

जांच अधिकारी के साथ गाली गलौज: बताया जाता है कि शिकायत मिलने के बाद विद्यालय निरीक्षण को पहुंचे प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा व पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र को शिक्षक अपशब्द कह रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो 16 मई की है.

गाली गलौज करने का वीडियो वायरल: वीडियो में अपशब्द बोल रहे शिक्षक नौशाद अली अंसारी हैं. जब विद्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचा, तो काफी अनियमितता दिखी. उसी दौरान शिक्षक नौशाद अली विद्यालय पहुंचे. विद्यालय देर से पहुंचने पर शिक्षक नौशाद अली ने आपा खो दिया और अपशब्द कहने के साथ बंधक बना दिया.

शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: डीपीओ हेमचंद्र ने इस मामले को लेकर मेहसी थाना में शिक्षक नौशाद अली अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गाली गलौज करने, बंधक बनाने और जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र ने बताया कि मेहसी स्थित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में विगत छह महीने से मध्याह्न भोजन योजना बंद रहने और वित्तीय अनियमितता के अलावा अन्य शिकायतों की जांच करने पहुंचा था.

डीईओ को दी गई सूचना: पदाधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े नौ बजे विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों और विद्यार्थियों के उपस्थिति पंजी की जांच कर रहा था. उसी दौरान विद्यालय के शिक्षक नौशाद अली अंसारी ऑफिस में आए. जिनका हाजिरी बनी हुई थी. लेकिन वह विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. इस बारे में पूछे जाने पर वह आक्रोशित हो गए और गाली गलौज करने लगे. फिर फोन करके उन्होंने कुछ लोगों को बुला लिया. उसके बाद विद्यालय में बंधक बनाकर जातिसूचक गाली दी. जिसकी जानकारी डीईओ को दी. फिर स्थानीय थाना और बीईओ को सूचना दी. मेहसी पुलिस विद्यालय पहुंची और छुड़ाकर सुरक्षित थाना पर लेकर आई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: डीपीओ हेमचंद्र ने इस घटना को लेकर मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिनों बाद तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं विद्यालय की एक शिक्षिका ने मेहसी थाना में आवेदन देकर डीपीओ हेमचंद्र पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शिक्षक की तलाश की जा रही है. जबकि उसी विद्यालय की एक महिला शिक्षिका ने भी आवेदन दिया है.

"प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शिक्षक की तलाश की जा रही है. जबकि उसी विद्यालय की एक महिला शिक्षिका ने भी आवेदन दिया है."- सुनील कुमार, मेहसी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.