ETV Bharat / state

पानी का लोड बर्दाश्त नहीं कर सका नल-जल योजना का टंकी, हो गया धाराशायी - Scam in tap-water scheme in Kadhan

जिला में नल-जल योजना के टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है. केसरिया प्रखंड के कढ़ान पंचायत में नल जल का टंकी धाराशायी हो गया. ग्रामीणों ने योजना के तहत बने टंकी की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की है.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 11:51 PM IST

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना के टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड का है. प्रखंड क्षेत्र के कढ़ान पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 में नल-जल का टंकी और उसका संरचना दोनों पानी का भार सहन नहीं कर सके और धाराशायी हो गए.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी : प्रशिक्षु आईएएस ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन लेबर कार्ड का किया वितरण

घटिया निर्माण का विरोध करने पर मिलता था धमकी
ग्रामीणों के अनुसार नल जल योजना से लगाया गया टंकी काफी घटिया क्वालिटी का है और उसके संरचना का निर्माण भी काफी निम्न स्तर का हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने रातों-रात टंकी का संरचना खड़ा करके उसपर पानी का टंकी रख दिया. टंकी में पानी का सप्लाई होते ही निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई. ग्रामीणों के अनुसार नल-जल योजना में कराये जा रहे घटिया कार्य का विरोध करने पर पंचायत प्रतिनिधि तरह-तरह की धमकी देते थे.

ग्रामीणों ने की जांच की मांग
दरअसल, शनिवार को नल जल के टंकी में पानी को लोड किया जा रहा था. उसी दौरान टंकी का टावर धंस गया और टंकी क्षतिग्रस्त हो गया. जिस कारण टंकी का पानी बहने लगा. नल-जल के टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने की जांच की मांग की है.

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना के टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड का है. प्रखंड क्षेत्र के कढ़ान पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 में नल-जल का टंकी और उसका संरचना दोनों पानी का भार सहन नहीं कर सके और धाराशायी हो गए.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी : प्रशिक्षु आईएएस ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन लेबर कार्ड का किया वितरण

घटिया निर्माण का विरोध करने पर मिलता था धमकी
ग्रामीणों के अनुसार नल जल योजना से लगाया गया टंकी काफी घटिया क्वालिटी का है और उसके संरचना का निर्माण भी काफी निम्न स्तर का हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने रातों-रात टंकी का संरचना खड़ा करके उसपर पानी का टंकी रख दिया. टंकी में पानी का सप्लाई होते ही निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई. ग्रामीणों के अनुसार नल-जल योजना में कराये जा रहे घटिया कार्य का विरोध करने पर पंचायत प्रतिनिधि तरह-तरह की धमकी देते थे.

ग्रामीणों ने की जांच की मांग
दरअसल, शनिवार को नल जल के टंकी में पानी को लोड किया जा रहा था. उसी दौरान टंकी का टावर धंस गया और टंकी क्षतिग्रस्त हो गया. जिस कारण टंकी का पानी बहने लगा. नल-जल के टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने टंकी और उसके संरचना के ध्वस्त होने की जांच की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.