मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने (Newly Married Woman Died Suspiciously In Motihari) आया है. मृतका के मायका वालों ने विवाहिता को खाना में जहर देने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के छोटका बेलवा गांव की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: रोहतास में एक घर से मिली मां और उसके 2 बच्चों की लाश, महिला का पति गिरफ्तार
दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गुमस्ता टोला के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह ने अपनी बेटी सलोनी की शादी विगत 28 अप्रैल को छोटका भेलावा के सुरेंद्र सिंह के पुत्र सोनू सिंह से की थी. शादी में शत्रुघ्न सिंह ने दामाद को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद दहेज में एक बाइक और सोना के चेन की मांग करने लगे. जिसे लेकर सलोनी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. इसकी जानकारी सलोनी ने अपने मायके वालों की दी.
"घटना की जानकारी मिली है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजन के तरफ से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मृतका के ससुराल वाले फरार हैं" -घोड़ासहन थानाध्यक्ष
खीर खाने के बाद तबीयत बिगड़ी: पिता ने बेटी के दुरागमन में बाइक और चेन देने की बात कही. इसी बीच बुधवार को घर में बने खीर को खाने के बाद सलोनी की तबीयत बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ससुराल वाले उसके शव को लेकर घर ले गए और शव को जलाने का प्रयास कर रहे थे. तभी मृतका के मायके वाले पहुंच गए. जिसके बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. मायके वाले ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.