पूर्वी चंपारण: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने स्पष्ट कर दिया है कि 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस वहां चक्रव्यूह रच रही है.
कांग्रेस को कहा 4 नंबर की पार्टी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 3 बार नंबर 1 की पार्टी के रूप में 15 साल तक शासन किया है. वहीं, वर्तमान में कांग्रेस महाराष्ट्र में नंबर 4 की पार्टी हो गई है. उन्होंने कहा कि नंबर 4 पर रहने के बावजूद भी कांग्रेस चक्रव्यूह रचने का काम कर रही है, जो सफल होने वाला नहीं है.
नीतीश करेंगे एनडीए का नेतृत्व
वहीं, 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेतृत्व को लेकर सभी असमंजस में थे. लेकिन, शाहनवाज हुसैन ने इसपर भी विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अच्छा काम कर रही है और आगे भी बिहार के विकास के लिए काम करती रहेगी.
यह भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन