मोतिहारी: जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एसएसबी के एक जवान का शव कृषि फॉर्म के एक लीची के पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान एएसआई रंजीत दास के रूप में हुई. मृतक एएसआई पंद्रह दिन की छुट्टी के बाद 11 दिसंबर को घर से कैम्प लौटा था. मृतक आसाम के पोदुम पिज खुरी तिनसुकिया का रहने वाला था.
एसएसबी के 71वीं बटालियन में था पदस्थापित
बताया जाता है कि मृत जवान रंजीत दास एसएसबी के 71वीं बटालियन में पिपराकोठी में तैनात था. एसएसबी के 71 वीं बटालियन का स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया था. स्थापना दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मृत जवान ने भाग लिया था. लेकिन शुक्रवार की सुबह जवान रंजीत दास का पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ. घास के लिए बागीचे में गए ग्रामीण ने पेड़ से लटके शव को देख पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा. उसके बाद मृतक की पहचान होने पर एसएसबी के पिपराकोठी कैम्प में पुलिस ने सूचना दी. बता दें कि मृत जवान रंजीत दास तीन वर्ष से पीपराकोठी कैम्प में सेवा दे रहे थे.
मृत जवान था मनोरोगी
'रंजीत दास एसएसबी में 1996 मे भर्ती हुआ था. वह हाल के दिनों मे डिप्रेशन का मरीज हो गया था. जिसका इलाज रांची में चल रहा था. गुरुवार को उसे मोतिहारी सदर अस्पताल में भी दिखाया गया था. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने मुजफ्फरपुर मनोचिकित्सक के पास रेफर कर दिया. लेकिन स्थापना दिवस के कार्यक्रम के कारण मुजफ्फरपुर नहीं भेजा जा सका. वह सभी जवानों के साथ कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया.' - देवानंद, एसएसबी कमांडेंट
वहीं, थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या एसएसबी जवान की मृत्यु आत्महत्या प्रतित होता है. घटना की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम करवाकर एसएसबी कैम्प पीपराकोठी कमांडेंट को सौप दिया गया है.