ETV Bharat / state

12 लाख नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, इंटरनेशनल बॉर्डर पर SSB की कार्रवाई - etv bharat news

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने एक युवक (SSB arrested youth with Nepali currency in motihari) को नेपाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

म
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:51 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में भारत-नेपाल सीमा (Indo Nepal border) पर घोड़ासहन के जमुनिया बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने एक युवक को 12 लाख 18 हजार नेपाली नोट (12 lakh 18 Thousand Nepali Currency Recovered In Motihari) के साथ गिरफ्तार किया है. जिसका नाम अभिषेक कुमार जयसवाल है और वो कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव का रहने वाला है. इसके पास से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. नेपाली रुपये को उसने इसी मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपाकर रखा था.

ये भी पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर मिला नकली नोटों का जखीरा, छापने वाले गिरोह का भी खुलासा

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचनाः बताया जाता है कि एक युवक द्वारा बड़ी मात्रा में नेपाली रुपये की खेप भारत से नेपाल ले जाने की सूचना एसएसबी को मिली थी. सूचना के बाद एसएसबी ने बॉर्डर पर गश्ती और वाहन जांच बढ़ा दिया. इसी दौरान सीमा पर स्थित लक्ष्मीनिया टोला के पास बाइक से एक युवक आता दिखा. तब उसे रोक कर बाइक की जांच की गई. इस दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से नेपाली रुपया बरामद हुआ. बरामद रुपया कुल 12 लाख 18 हजार है.

यह भी पढ़ें: असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट का खेल! जानिए कैसे लुट गया गढ़वा का व्यापारी

युवक से पूछताछ जारीः एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट दिव्यरंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव का रहने वाला है. जिससे बरामद रुपये को लेकर पूछताछ की जा रही है. कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में भारत-नेपाल सीमा (Indo Nepal border) पर घोड़ासहन के जमुनिया बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने एक युवक को 12 लाख 18 हजार नेपाली नोट (12 lakh 18 Thousand Nepali Currency Recovered In Motihari) के साथ गिरफ्तार किया है. जिसका नाम अभिषेक कुमार जयसवाल है और वो कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव का रहने वाला है. इसके पास से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. नेपाली रुपये को उसने इसी मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपाकर रखा था.

ये भी पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर मिला नकली नोटों का जखीरा, छापने वाले गिरोह का भी खुलासा

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचनाः बताया जाता है कि एक युवक द्वारा बड़ी मात्रा में नेपाली रुपये की खेप भारत से नेपाल ले जाने की सूचना एसएसबी को मिली थी. सूचना के बाद एसएसबी ने बॉर्डर पर गश्ती और वाहन जांच बढ़ा दिया. इसी दौरान सीमा पर स्थित लक्ष्मीनिया टोला के पास बाइक से एक युवक आता दिखा. तब उसे रोक कर बाइक की जांच की गई. इस दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से नेपाली रुपया बरामद हुआ. बरामद रुपया कुल 12 लाख 18 हजार है.

यह भी पढ़ें: असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट का खेल! जानिए कैसे लुट गया गढ़वा का व्यापारी

युवक से पूछताछ जारीः एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट दिव्यरंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव का रहने वाला है. जिससे बरामद रुपये को लेकर पूछताछ की जा रही है. कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.