पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पूर्वी चंपारण जिला पुलिस के कर्मियों के अवैध वसूली (Illegal Recovery) का वीडियो समय-समय पर सामने आता रहता है. लेकिन बीती रात वसूलीबाज एएसआई और चार होमगार्ड जवान को एनएच पर ट्रक चालकों से वसूली करते एसपी नवीन चंद्र झा (SP Naveen Chandra Jha) ने रंगे हाथ दबोच लिया. एसपी ने एएसआई समेत चार होमगार्ड जवान को कस्टडी में लेकर नगर थाना के हवाले कर दिया है.
यह भी पढ़ें - देख लीजिए बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर 'वसूली का खेल', जवान तो जवान... मजिस्ट्रेट भी वसूलते हैं नजराना
बताया जाता है कि बीते देर रात एसपी नवीन चंद्र झा शहर के सड़कों पर निकले थे. ताकि नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों की गतिविधियों को खुद नजर रख सके. इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिंया सागर के पास जब एसपी पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि रात्रि गश्ती में लगी पुलिस टीम एनएच 28 बी पर ट्रकों से अवैध वसूली में व्यस्त हैं.
एसपी को देख रात्री गश्ती में लगे जमादार विजय सिंह को लेकर ड्राईवर नागेंद्र सिंह गाड़ी लेकर भाग गए और मौके पर तीन होमगार्ड जवान रह गए. जिनसे पूछताछ के बाद एसपी ने तीनों होमगार्ड जवान को एसपी नवीन चंद्र झा ने कस्टडी में ले लिया. पकड़े गए पुलिस कर्मी बंजरिया थाना में पदस्थापित हैं.
एसपी ने रात में ही एएसआई विजय सिंह और चालक नागेंद्र सिंह को भी कस्टडी में लेकर सभी को नगर थाना के हवाले कर दिया. चालक नागेंद्र सिंह भी होमगार्ड जवान है. जबकि अन्य पकड़े गए होमगार्ड जवानों में विक्रमा साह, विश्वनाथ राय और मैनेजर सहनी हैं. अवैध वसूली करते पकड़े गए सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि पकड़े गए पुलिसकर्मियों के पास से किसी तरह की राशी बरामद नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें - भागलपुर में वाहन चेकिंग के नाम पर 'वसूली' का 'खेल', वीडियो वायरल