मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया स्थित गांधी मैदान में 100 फीट उंचे स्मारिका ध्वज का दंड तो खड़ा है. लेकिन पिछले कई महीने से दंडा पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहरा रहा है. बता दें कि बरसात के दिनों में उतारा गया झंडा वहां दुबारा नहीं लगाया जा सका है.
![गुरु शरण, कार्यपालक पदाधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-02-souvenir-flag-pkg-bh10052_22012021223016_2201f_1611334816_89.jpg)
जल्द दुबारा लगाया जाएगा ध्वज
गांधी मैदान के स्मारिका ध्वज के बारे में जब नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी गुरु शरण को जिनकारी दी गई. तो उन्होंने कहा कि स्मारिका ध्वज लगाने की कार्रवाई शुरु कर रहे हैं और जल्द हीं स्मारिका ध्वज को पुनः लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - गयाः पैसे के लिए नहीं सम्मान के लिए तीन पीढ़ियों से यह परिवार बनाता है तिरंगे में अशोक चक्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया था लोकार्पण
गौरतलब है कि जिले में कई जगहों पर स्मारिका ध्वज को लगाया गया है. इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने चकिया के गांधी मैदान में स्मारिका ध्वज को लगाया गया है. जिसका उद्घाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने 3 मार्च 2019 को किया था. बरसात के मौसम में स्मारिका ध्वज क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे उतार लिया गया. लेकिन दुबारा नए स्मारिका ध्वज को नहीं लगाया जा सका.