पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला साइकिल एसोसिएशन ने स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिला स्कूल के स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल प्रदीप देव और एडम अफसर विक्रांत देव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व डीडीसी कमलेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 के बालक और बालिका वर्ग में आयोजित था. जिसमें विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें - बेतिया: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर SSB ने छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
इस मौके पर कर्नल प्रदीप देव ने कहा कि जीवन में खेल का काफी महत्व है. उन्होने साइकलिंग को स्वास्थ्य के दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए निश्चित रुप से साइकिल चलाना चाहिए. प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.