ETV Bharat / state

मोतिहारी में लोडेड पिस्टल के साथ पूर्व उप मुखिया समेत 6 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 7:33 AM IST

"जिला के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में लोडेड पिस्तौल व कारतूस के साथ पूर्व उप मुखिया सहित छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. रघुनाथपुर थाना ओपी में रंगदारी और मारपीट के एक मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर वृत्ता गिरि टोला में छापेमारी कर गिरफ्तारी की.

Five criminals Arrested
Five criminals Arrested

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में पूर्व उपमुखिया (Crime In Motihari) सहित छ: लोगों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है. रघुनाथपुर थाना ओपी में रंगदारी और मारपीट का एक मामला उपमुखिया (Deputy Mukhiya Arrested In Motihari) के खिलाफ चल रहा था. इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर ओपी के वृत्ता गिरि टोला में छापेमारी करने के बाद गिरफ्तारी की.

ये भी पढ़ें- पटना: बिहटा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस

रंगदारी और मारपीट मामले में गिरफ्तारी: बताया यह जा रहा है कि रघुनाथपुर थाना ओपी पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ रंगदारी और मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ था. जिस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर वृत्ता गिरि टोले में छापेमारी की. छापेमारी में पूर्व उप मुखिया सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल, दो खाली मैगजीन और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. रघुनाथपुर वृति टोला के रहने वाले पप्पू गिरी को गुरुवार की सुबह गांव में बदमाशों ने घेरकर बुरी तरह पिटाई की थी. पप्पू को गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जख्मी होने के बाद पप्पू ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर पूर्व उपमुखिया समेत कुछ लोगों पर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया.

पप्पू ने साथ साथ यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों को हमने रंगदारी देने से मना किया तो उनके द्वारा पिस्टल के बट, लोहे के रड, चाकू जैसे धारदार हथियार से मारने की धमकी दी गई. पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में हथियार तस्कर गिरफ्तार, कई साल से कर रहे थे Arms की सप्लाई

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाशों में रघुनाथपुर के पूर्व उपमुखिया संजय गिरि उर्फ संजू गिरि, सुजीत गिरि, शत्रुघ्न गिरि, मासूम गिरि और मलाही थाना क्षेत्र के नगदाहा के रहने वाले अंकु कुमार तिवारी शामिल है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सारे लोग आपराधिक प्रवृति के हैं. सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन लोगों के आपराधिक इतिहास की उगाही करने के बाद सारे मामलों में इन अपराधियों को सजा दिलवाया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में पूर्व उपमुखिया (Crime In Motihari) सहित छ: लोगों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है. रघुनाथपुर थाना ओपी में रंगदारी और मारपीट का एक मामला उपमुखिया (Deputy Mukhiya Arrested In Motihari) के खिलाफ चल रहा था. इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर ओपी के वृत्ता गिरि टोला में छापेमारी करने के बाद गिरफ्तारी की.

ये भी पढ़ें- पटना: बिहटा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस

रंगदारी और मारपीट मामले में गिरफ्तारी: बताया यह जा रहा है कि रघुनाथपुर थाना ओपी पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ रंगदारी और मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ था. जिस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर वृत्ता गिरि टोले में छापेमारी की. छापेमारी में पूर्व उप मुखिया सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल, दो खाली मैगजीन और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. रघुनाथपुर वृति टोला के रहने वाले पप्पू गिरी को गुरुवार की सुबह गांव में बदमाशों ने घेरकर बुरी तरह पिटाई की थी. पप्पू को गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जख्मी होने के बाद पप्पू ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर पूर्व उपमुखिया समेत कुछ लोगों पर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया.

पप्पू ने साथ साथ यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों को हमने रंगदारी देने से मना किया तो उनके द्वारा पिस्टल के बट, लोहे के रड, चाकू जैसे धारदार हथियार से मारने की धमकी दी गई. पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में हथियार तस्कर गिरफ्तार, कई साल से कर रहे थे Arms की सप्लाई

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाशों में रघुनाथपुर के पूर्व उपमुखिया संजय गिरि उर्फ संजू गिरि, सुजीत गिरि, शत्रुघ्न गिरि, मासूम गिरि और मलाही थाना क्षेत्र के नगदाहा के रहने वाले अंकु कुमार तिवारी शामिल है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सारे लोग आपराधिक प्रवृति के हैं. सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन लोगों के आपराधिक इतिहास की उगाही करने के बाद सारे मामलों में इन अपराधियों को सजा दिलवाया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.