ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की मोतिहारी कोर्ट में पेशी, समर्थकों ने जिंदाबाद के लगाए नारे, जानें मामला..

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी की गई. इस दौरान समर्थकों ने 'ओसामा भईया जिंदाबाद' के नारे लगाए. हालांकि इस दौरान पुलिस ने समर्थकों को कोर्ट परिसर से खदेड़कर भगाया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. जानें पूरा मामला.

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी
मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 9:21 PM IST

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी कोर्ट में ओसामा शहाब की पेशी (Osama Shahab Appearance In Motihari) हुई. बहन की ससुराल में गोलीबारी मामले में बुधवार को CJM सीमा कुमारी के कोर्ट में सुनवाई हुई. इसके बाद फिर से सिवान जेल भेज दिया गया. इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दिल रहा. एसडीओ सदर और एएसपी खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले थे, फिर भी काफी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने कोर्ट परिसर में 'ओसामा भईया जिंदाबाद' के नारे लगाए.

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी
मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी

काफी संख्या में पहुंचे समर्थकः पेशी की खबर लगते ही जेल गाड़ी के साथ सिवान से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला निकल पड़ा. इस दौरान पुलिस ने पिपराकोठी कोठी के पास समर्थकों को रोक दिया. कुछ गाड़ियों को बरियारपुर एनएच पर रोका गया. इसके बावजूद पेशी के दौरान ओसामा के समर्थकों की भीड़ न्यायालय परिसर के बाहर इकट्ठा हो गई. हालांकि इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पेशी के दौरान ओसामा के वकील नरेंद्र देव भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सिर्फ रिमांड हुआ है.

"पुलिस ने नगर थाना की घटना मामले में पेशी के लिए सिवान कोर्ट में आवेदन दिया था. आवेदन पर सिवान कोर्ट ने मोतिहारी कोर्ट में पेशी के लिए आवेदन दिया था. 20 तारीख को पेशी होनी थी, लेकिन किसी कारण से नहीं हुई. ओसामा के उपर नामजद प्राथमिकी दर्ज है. कोर्ट ने रिमांड किया है. ओसामा की पेशी की आवश्यकता अभी नहीं थी, केवल रिमांड हुआ है." -नरेंद्र देव, ओसामा शहाब के अधिवक्ता

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस
मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस

बहन के ससुराल में फायरिंग का आरोपः ओसाबा शहाब पर अपने बहन की ससुराल में पट्टीदार के साथ मारपीट, तोडफोड़ और फायरिंग कराने का आरोप है. मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानीकोठी के इफ्तिखार अहमद अहमद के पुत्र की शादी शहाबुद्दीन के पुत्री के साथ हुई है. इफ्तिकार अहमद का अपने भाई इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है. इसी मामले में फायरिंग की गई थी.

फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया थाः घटना पिछले माह अगस्त की है. इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान अहमद मार्केट निर्माण का काम करा रहा था. इसी दौरान कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने फरहान से काम रोकने के लिए कहा. इसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया, फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान तोड़फोड़ की गई. बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस
मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस

16 लोगों पर दर्ज की गई थी प्राथमिकीः घटना के बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अहमद ने नगर थाना में आवेदन देकर सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ओसामा शहाब और सलमान मियां समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. 19 अक्टूबर को कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

यह भी पढ़ेंः Motihari News : 'शहाबुद्दीन का बेटा हूं.. मुझे पहचानते हो'.. मोतिहारी में ओसामा पर FIR, बहन के ससुराल में रंगदारी और मारपीट का आरोप

Siwan Firing : सिवान में जमीन के लिए 50 राउंड गोलीबारी, फिर उछला ओसामा शहाब और खान ब्रदर्स का नाम, देखें VIDEO

Rajasthan : बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा में जमानत मिलते ही बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला

Siwan Jail की जिस कालकोठरी में शहाबुद्दीन ने काटी थी सजा, उसी में बीतेगी बेटा Osama Shahab की रात

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी कोर्ट में ओसामा शहाब की पेशी (Osama Shahab Appearance In Motihari) हुई. बहन की ससुराल में गोलीबारी मामले में बुधवार को CJM सीमा कुमारी के कोर्ट में सुनवाई हुई. इसके बाद फिर से सिवान जेल भेज दिया गया. इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दिल रहा. एसडीओ सदर और एएसपी खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले थे, फिर भी काफी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने कोर्ट परिसर में 'ओसामा भईया जिंदाबाद' के नारे लगाए.

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी
मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी

काफी संख्या में पहुंचे समर्थकः पेशी की खबर लगते ही जेल गाड़ी के साथ सिवान से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला निकल पड़ा. इस दौरान पुलिस ने पिपराकोठी कोठी के पास समर्थकों को रोक दिया. कुछ गाड़ियों को बरियारपुर एनएच पर रोका गया. इसके बावजूद पेशी के दौरान ओसामा के समर्थकों की भीड़ न्यायालय परिसर के बाहर इकट्ठा हो गई. हालांकि इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पेशी के दौरान ओसामा के वकील नरेंद्र देव भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सिर्फ रिमांड हुआ है.

"पुलिस ने नगर थाना की घटना मामले में पेशी के लिए सिवान कोर्ट में आवेदन दिया था. आवेदन पर सिवान कोर्ट ने मोतिहारी कोर्ट में पेशी के लिए आवेदन दिया था. 20 तारीख को पेशी होनी थी, लेकिन किसी कारण से नहीं हुई. ओसामा के उपर नामजद प्राथमिकी दर्ज है. कोर्ट ने रिमांड किया है. ओसामा की पेशी की आवश्यकता अभी नहीं थी, केवल रिमांड हुआ है." -नरेंद्र देव, ओसामा शहाब के अधिवक्ता

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस
मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस

बहन के ससुराल में फायरिंग का आरोपः ओसाबा शहाब पर अपने बहन की ससुराल में पट्टीदार के साथ मारपीट, तोडफोड़ और फायरिंग कराने का आरोप है. मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानीकोठी के इफ्तिखार अहमद अहमद के पुत्र की शादी शहाबुद्दीन के पुत्री के साथ हुई है. इफ्तिकार अहमद का अपने भाई इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है. इसी मामले में फायरिंग की गई थी.

फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया थाः घटना पिछले माह अगस्त की है. इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान अहमद मार्केट निर्माण का काम करा रहा था. इसी दौरान कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने फरहान से काम रोकने के लिए कहा. इसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया, फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान तोड़फोड़ की गई. बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस
मोतिहारी में ओसामा शहाब की पेशी के दौरान तैनात पुलिस

16 लोगों पर दर्ज की गई थी प्राथमिकीः घटना के बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अहमद ने नगर थाना में आवेदन देकर सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ओसामा शहाब और सलमान मियां समेत 4 लोगों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. 19 अक्टूबर को कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

यह भी पढ़ेंः Motihari News : 'शहाबुद्दीन का बेटा हूं.. मुझे पहचानते हो'.. मोतिहारी में ओसामा पर FIR, बहन के ससुराल में रंगदारी और मारपीट का आरोप

Siwan Firing : सिवान में जमीन के लिए 50 राउंड गोलीबारी, फिर उछला ओसामा शहाब और खान ब्रदर्स का नाम, देखें VIDEO

Rajasthan : बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा में जमानत मिलते ही बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला

Siwan Jail की जिस कालकोठरी में शहाबुद्दीन ने काटी थी सजा, उसी में बीतेगी बेटा Osama Shahab की रात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.