मोतिहारी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भाजपा पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्रा निकाल कर स्वच्छता का संदेश दे रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन बंजरिया प्रखंड में किया गया.
गांधी संकल्प यात्रा चैलाहां से शुरु हुआ जो पकड़िया चौक होते हुए शनिचरा स्थान, सिसवा से गोकुला बाजार तक गया. इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के साथ रक्सौल भाजापा जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, बंजरिया प्रमुख ललन चौधरी, भाजपा जिला प्रवक्ता राजा ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.
संजय जायसवाल ने किया NDA की जीत का दावा
गांधी संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार के अलावा अन्य राज्यों में हो रहे उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार के अलावा महाराष्ट्र और हरियाणा में हो रहे चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी.
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
जायसवाल ने कहा कि बिहार में पांच विधान विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में एनडीए ही जीतेगी. साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र में तीन चौथाई सीट पर बहुमत के साथ एनडीए जीत दर्ज करेगी. संजय जायसवाल ने गांधी संकल्प यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.