मोतिहारी: पूरे देश में रौशनी के त्योहार दीपावली (festival of lights diwali) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग दीपावली के मौके पर पूजा के लिए तरह-तरह की मिठाई खरीदने में लगे हैं. लेकिन मिठाईयों में भी लोगों में कुछ खास मिठाईयों की डिमांड ज्यादा है. ग्राहक लड्डू की दुकानों में लक्ष्मी जी और गणेश जी को भोग लगाने के लिए मोतीचूर के लड्डू की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि दीपावली के अवसर पर भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें- Diwali celebration : दीपावली विशेष राशिफल व राशि अनुसार करें खास पूजा और उपाय
दुकानों पर उमड़ रही है ग्राहको की भीड़: पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण मिठाईयों का बाजार सुस्त था. लेकिन इस साल पूर्वी चंपारण में मिठाई के दूकानों पर लड्डू खरीदने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. विभिन्न तरह लड्डूओं से दूकानदारों ने अपने दूकान को सजा रखा है. वहीं कई दुकानों पर ग्राहकों की मांग के हिसाब से अलग-अलग वजन के लड्डूओं को पैक करके रखा गया है.
मोतीचूर के लड्डू की ज्यादा है मांग: दीपावली को देखते हुए दुकानों में मोतीचूर के लड्डू की मांग बढ़ गई है. दरअसल दीपावली के दौरान मोतीचूर के लड्डू बनाने का विशेष महत्व होता है. दीपावली के मौके पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को मोतीचूर के लड्डू काफी पसंद है. इसलिए मोतीचूर लड्डू की डिमांड काफी होती है.
बाजार में लड्डू की कीमत: बाजार में मेवा लड्डू 540 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं गोंद लड्डू और पपीता के लड्डू की कीमत 480 रुपये प्रति किलो है. नारियल लड्डू 300 रुपया प्रति किलो है. जबकि दाना लड्डू और बेसन का लड्डू 240 रुपया प्रति किलो बाजार में बिक रहा है. दुकानदार के मुताबिक लड्डू की कीमत ज्यादा होने के बावजूद ग्राहक भारी मात्रा में लड्डू खरीद रहे हैं.
"विगत दो वर्षों के अपेक्षा इस साल दीपावली के मौके पर लड्डूओं की बिक्री ज्यादा हो रही है. लोग ज्यादा मात्रा में लड्डूओं के अलावा विभिन्न तरह के मिठाईयों को खरीद रहे हैं. लड्डू बनाने के सामग्रियों के कीमत बढ़ने से इस साल लड्डू क कीमत में थोड़ा उछाल आया है।बावजूद इसके बिक्री प्रभावित नहीं हो रही है".- अशोक कुमार, मिठाई दुकानदार
ये भी पढ़ें- दिवाली पर डॉक्टर्स की सलाह, पटाखे जलाते समय बच्चों की मॉनिटरिंग करें अभिभावक