ETV Bharat / state

मोतिहारी में बंधन बैंक के कर्मी से 1 लाख 4 हजार की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया गया अंजाम

पूर्वी चंपारण में बंधन बैंक कर्मी से लूट (Robbery from Bandhan Bank employee in East Champaran) हुई है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने कर्मी से हथियार के बल पर 1.4 लाख रुपया लूटकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढे़ं पूरी खबर..

मुफ्फसिल थाना मोतिहारी
मुफ्फसिल थाना मोतिहारी
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:51 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (Crime In East Champaran) में बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी (Robbery from Bandhan bank worker) से हथियार के बल पर एक लाख 4 हजार रुपया लूट लिये. बंधन बैंक कर्मी अजीत कुमार रुपया कलेक्शन कर मोतिहारी स्थित मुख्य ब्रांच लौट रहा था. उसी दौरान मुफ्फसिल थाना के बरहरवा गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोका और हथियार दिखाकर उसका बैग छीन लिया. जिसमें कलेक्शन के एक लाख 4 हजार रुपया रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें-कटिहार में CSP संचालक से दस लाख की लूट, बदमाशों ने पेट और पैर में मारी गोली

बंधन बैंककर्मी से लूट: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पिड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बंधन बैंक के कर्मी अजीत से बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूट पाट किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: थानाध्यक्ष ने बताया कि जहां लूट की घटना हुई है, वह ग्रामीण इलाका है. बैंक कर्मी ने लूट के मामले में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार बंधन बैंक का कर्मी अजीत कुमार कलेक्शन एजेंट है और वह पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया थाना स्थित भेरिहड़वा गांव का रहने वाला है. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कलेक्शन करके लौट रहा था. उसी दौरान यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (Crime In East Champaran) में बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी (Robbery from Bandhan bank worker) से हथियार के बल पर एक लाख 4 हजार रुपया लूट लिये. बंधन बैंक कर्मी अजीत कुमार रुपया कलेक्शन कर मोतिहारी स्थित मुख्य ब्रांच लौट रहा था. उसी दौरान मुफ्फसिल थाना के बरहरवा गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोका और हथियार दिखाकर उसका बैग छीन लिया. जिसमें कलेक्शन के एक लाख 4 हजार रुपया रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें-कटिहार में CSP संचालक से दस लाख की लूट, बदमाशों ने पेट और पैर में मारी गोली

बंधन बैंककर्मी से लूट: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पिड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बंधन बैंक के कर्मी अजीत से बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूट पाट किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: थानाध्यक्ष ने बताया कि जहां लूट की घटना हुई है, वह ग्रामीण इलाका है. बैंक कर्मी ने लूट के मामले में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार बंधन बैंक का कर्मी अजीत कुमार कलेक्शन एजेंट है और वह पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया थाना स्थित भेरिहड़वा गांव का रहने वाला है. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कलेक्शन करके लौट रहा था. उसी दौरान यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.