मोतिहारी: पूर्वी चंपारण महिला राजद ने केंद्र और राज्य सरकार की ‘नाकामियों' को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच जाने का निर्णय लिया है. राजद महिला सेल की अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक जिला कार्यालय में हुई, जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा को तैयार किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि बढ़ती महंगाई, अपराध और बेरोजगारी के अलावा महिला सुरक्षा में नाकाम नीतीश सरकार के खिलाफ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक महिलाओं को संगठित करने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें: साढ़े 3 बजे आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, चेक करने के ये रहे डायरेक्ट लिंक
"महिलाओं को किया जाएगा एकजूट"
राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. शबनम आसिफ ने कहा कि महंगाई के कारण महिलाओं के किचेन का बजट काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि युवकों को नौकरियां नहीं मिल रही है और बेरोजगार युवा परेशान हो रहे हैं. डॉ. शबनम आसिफ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है, जिसे लेकर महिलाओं को एकजूट किया जाएगा.
‘घर-घर जाएगी राजद महिला सेल की कार्यकर्ता’
राजद महिला सेल की महिलाओं ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सरकार की नाकामियों को बताने का संकल्प लिया. साथ हीं लालू यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के रथ को आगे बढ़ा रहे तेजस्वी यादव के विजन के बारे में लोगों को जानकारी देने का निर्णय बैठक में लिया गया.