ETV Bharat / state

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद RJD मिशन 2020 में जुटी - मोतिहारी न्यूज

महागठबंधन प्रत्याशियों के हार के बाद राजद नेताओं की बैठक में हार की समीक्षा की गई. वहीं, नेताओं ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी नहीं जीते हैं. बल्कि मशीन जीता है.

बैठक करते राजद नेतागण
author img

By

Published : May 25, 2019, 6:28 AM IST

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजद नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन 2020 की तैयारी शुरु कर दी है. जिले के राजद कार्यलय में पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मिली हार की समीक्षा के लिए राजद नेता जुटे हुए थे. समीक्षा के उपरांत संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने महागठबंधन की हार को लेकर कहा ईवीएम में गड़बड़ी के कारण उनकी हार हुई है.

कार्यकर्ताओं में भरा गया उत्साह

महागठबंधन प्रत्याशियों के हार के बाद राजद नेताओं की बैठक में हार की समीक्षा की गई. वहीं, नेताओं द्वारा निराश कार्यकर्त्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की गई. साथ ही कार्यकर्त्ताओं से 2020 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कमर कसने की अपील की गई. राजद नेताओं ने बताया कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में सभी सीट पर महागठबंधन की जीत होगी. हमलोग राजद सुप्रीमो के नेतृत्व में उनकी न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ायेंगे.

बैठक करते राजद नेतागण

राजद ने पीएम पर लगाया आरोप

राजद नेताओं ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी नहीं जीते हैं. बल्कि मशीन जीता है. गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के रालोसपा से आकाश कुमार सिंह प्रत्याशी थे और शिवहर लोकसभा क्षेत्र से राजद के सैयद फैसल अली प्रत्याशी थे. आकाश सिंह केंद्रीय कृषि मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह से परास्त हो गए तो सैयद फैसल अली भाजपा की रमा देवी से हार गए.

Intro:मोतिहारी।लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राजद नेताओं ने मिशन 2020 की तैयारी शुरु कर दी है।पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मिली हार की समीक्षा के लिए राजद नेता जुटे हुए थे।समीक्षा के उपरांत संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने महागठबंधन की हार को लेकर ईवीएम पर उंगली उठाई और कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी नहीं जीते हैं बल्कि मशीन जीता है।


Body:दरअसल,पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के रालोसपा से आकाश कुमार सिंह प्रत्याशी थे और शिवहर लोकसभा क्षेत्र से राजद के सैयद फैसल अली प्रत्याशी थे।आकाश सिंह केंद्रीय कृषि मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह से परास्त हो गए।तो सैयद फैसल अली भाजपा की रमा देवी से हार गए।महागठबंधन प्रत्याशियों के हार के बाद राजद नेताओं की बैठक में इसकी समीक्षा हुई।


Conclusion:लोकसभा चुनाव में मिली हार से निराश कार्यकर्त्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की गई और कार्यकर्त्ताओं से 2020 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील की गई।राजद नेताओं ने बताया कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में सभी सीट पर जीत दर्ज करने की तैयारी शुरु कर कार्यकर्त्ताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।

बाईट.....सैयद फैसल अली....शिवहर लोकसभा से राजद प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.