मोतिहारीः राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में वह बाल-बाल बचे हैं. डॉ. शमीम अहमद नरकटिया विधानसभा से विधायाक हैं.
बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे मंत्री
जानकारी के अनुसार, विधायक की गाड़ी नीलगाय से टकरा गई है. वह पटना से बैठक में भाग लेकर मोतिहारी लौट रहे थे. इस दौरान वैशाली जिले में सराय के पास उनकी गाड़ी नीलगाय से टकरा गई.
हालांकि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई है. वह बिल्कुल सुरक्षित हैं.