मोतिहारी: सीएए और एनआरसी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने आंदोलन तेज कर दिया है. जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्त्ता सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के गांधी चौक पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया.
'आंदोलन रहेगा जारी'
राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि जबतक केंद्र सरकार सीएए कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. राजद प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम और सीएम का पुतला फूंका. राजद विधायकों ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पुतला दहन किया.