पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व घोषित विधानसभा घेराव के दौरान मंगलवार को हुए लाठीचार्ज और विधानसभा में घटी घटना को लेकर पूर्वी चंपारण राजद के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं. सदन के अंदर और पटना के सड़कों पर घटी घटना के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान राजद कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें- ''लालू के दोनों पुत्र क्या भीड़ को उकसा कर पटना में गोली चलाने की नौबत लाना चाहते थे?''
'डंडे से जोर से आंदोलन को रोकने की आदत'
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राजद नगर अध्यक्ष लाल बाबू खान के कहा कि पटना में होने वाले किसी भी धरना-प्रदर्शन को सरकार और उसकी पुलिस लाठी डंडे के जोर से रोकती आई है. जिसकी उसे आदत लग गई है.
''लोकतंत्र में लोगों की समस्याओं को लेकर पटना में होने वाले आंदोलन पर पुलिसिया जुल्म सरकार के इशारे पर होती है. जिसका उदाहरण मंगलवार को पटना की सड़कों पर और विधानसभा के अंदर देखने को मिला. दोनों घटनाओं के खिलाफ राजद का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा''- लालबाबू खान, नगर अध्यक्ष, राजद
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम
कार्यकर्ताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
राजद कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए नीतीश सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे थे. पैदल मार्च करके गांधी चौक पर इकट्ठा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. पुतला दहन में पूर्व प्रत्याशी संतोष कुशवाहा और राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.