पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): रविवार को जिला राजद की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने अपने जिला और प्रखंड कमिटी का विस्तार किया. मौके पर पार्टी ने जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला और प्रखंड कमिटी की घोषणा भी की.
इस मौके पर उपस्थित राजद नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों से महागठबंधन उम्मीदवार के जीत का संकल्प लिया.
'अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पार्टी की रीढ़'
कमिटी विस्तार की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर ने बताया कि प्रखंड अध्यक्षों को जल्द ही प्रखंड कमिटी के विस्तार का निर्देश दिया गया है. उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पार्टी का रीढ़ है. इस लिए जल्द ही कमिटी का विस्तार कर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश कार्यकर्त्ताओं को दिया गया है.
'पार्टी हित में है अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मजबूती'
इस मौके पर उपस्थित राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कम समय में कमिटी विस्तार करने के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को शुभकामना दी. उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मजबूती पार्टी के हित में है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के साल के अंत तक होने की संभाना है. चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी राजनीतिक दल अपने-अपने संगठन की मजबूती को लेकर अपने स्तर से कार्य कर रही है.