मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से राजद के घोषित उम्मीदवार डॉ. मदन प्रसाद ने बुधवार को नामांकन किया. अपने समर्थकों के साथ पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय पहुंचे राजद उम्मीदवार डॉ. मदन प्रसाद ने एसडीओ के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉ. मदन प्रसाद ने नामांकन किया.
'नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता'
नामांकन करने के बाद डॉ. मदन प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अफसरशाही चरम पर है. हर सरकारी ऑफिस में भ्रष्टाचार का बोल बाला है. चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेकेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
मदन प्रसाद को विजयी बनाने की अपील
पकड़ीदयाल में नामांकन कार्यक्रम को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया था. जिसे महागठबंधन के स्थानीय नेताओं ने संबोधित किया. नेताओं ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का विश्वास व्यक्त करते हुए जनता से डॉ. मदन प्रसाद को विजयी बनाने की अपील की.