ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले पर बोली JDU- कोर्ट के फैसले का सम्मान है

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 7:48 AM IST

जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह ने अयोध्या मामले में कहा कि कोर्ट का फैसला सबको मान्य है. फैसले के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी ठीक है.

संजय सिंह

मोतिहारी: शनिवार को अयोध्या मामले का फैसला आ गया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं. विभिन्न दलों के नेता और धर्म गुरुओं ने इस फैसले का सम्मान किया है. वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है, वह सम्मानजनक है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं.

'दोनों पक्ष ने किया फैसले का स्वागत'
जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह ने अयोध्या मामले में कहा कि कोर्ट का फैसला सबको मान्य है. फैसले के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी ठीक है. जेडीयू नेता ने कहा कि इस फैसले के बाद से दोनों पक्ष के लोग एक साथ हैं. साथ ही एकजुटता बनाकर इस फैसले का स्वागत भी किया. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को स्वीकार करते हुए समाज में शांति और सद्भावना बनाकर रखना है.

मोतिहारी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रशासन अलर्ट
बता दें कि जेडीयू नेता संजय सिंह एक कार्यक्रम में भाग लेने मोतिहारी आए थे. जहां उन्होंने अयोध्या मामले में आए फैसले को लेकर अपना बयान दिया. गौरतलब है कि अयोध्या फैसले को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन को चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों पर तैनात कर दिया गया है.

मोतिहारी: शनिवार को अयोध्या मामले का फैसला आ गया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं. विभिन्न दलों के नेता और धर्म गुरुओं ने इस फैसले का सम्मान किया है. वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है, वह सम्मानजनक है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं.

'दोनों पक्ष ने किया फैसले का स्वागत'
जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह ने अयोध्या मामले में कहा कि कोर्ट का फैसला सबको मान्य है. फैसले के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी ठीक है. जेडीयू नेता ने कहा कि इस फैसले के बाद से दोनों पक्ष के लोग एक साथ हैं. साथ ही एकजुटता बनाकर इस फैसले का स्वागत भी किया. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को स्वीकार करते हुए समाज में शांति और सद्भावना बनाकर रखना है.

मोतिहारी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रशासन अलर्ट
बता दें कि जेडीयू नेता संजय सिंह एक कार्यक्रम में भाग लेने मोतिहारी आए थे. जहां उन्होंने अयोध्या मामले में आए फैसले को लेकर अपना बयान दिया. गौरतलब है कि अयोध्या फैसले को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन को चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों पर तैनात कर दिया गया है.

Intro:मोतिहारी।शनिवार को सुबह से अयोध्या मामले में फैसले को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा थी।लोग अध्योध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले की जानकारी लेने को उत्सुक थे।लिहाजा,सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद विभिन्न दलों के अलावा धर्म गुरुओं का भी सधा हुआ बयान आ रहा है।


Body:जद यू प्रवक्ता व पूर्व एमएलसी संजय सिंह ने अयोध्या मामले मे सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला सबको मान्य होगा।फैसले के बाद लॉ एंड ऑर्डर के सिचुएशन पर उन्होने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक है और दोनो धर्मों के लोग इस फैसले के साथ एकजुटता से खड़े हैं।साथ हीं धर्म गुरुओं ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।


Conclusion:दरअसल,जद यू नेता संजय सिंह एक कार्यक्रम में भाग लेने मोतिहारी आए थे।जहां उन्होने अयोध्या मामले में आए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।इधर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट पर भी।सभी धार्मिक स्थलों,संवेदनशील जगहों और चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
बाईट.....संजय सिंह....जद यू नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.