मोतिहारीः जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसकी जांच के लिए पटना से टीम पहुंची. लेकिन जांच करने आई टीम के सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि बैंक के आरएम समेत बारह लोगों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है. इनमें नौ कर्मियों के निलंबन की सूचना मिल रही है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपये के गड़बड़ी का मामला
पटना से पहुंची जांच अधिकारियों की टीम दो दिनों से कलेक्टेरियट परिसर स्थित एसबीआई के मुख्य ब्रांच में जांच कर रही है. यह टीम बैंक के चेस्ट के अलावा दिनभर कम्प्यूटर्स को खंगालती रही. जांच टीम के सदस्य से जब मामले को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि वह पटना से आए हैं.
ये भी पढ़ेः BCA के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने BCCI से किया जवाब तलब
पटना से आई टीम कर रही जांच
बताया जा रहा है कि एसबीआई की मुख्य शाखा में कटे-फटे नोटों के बंडल से नोट गायब है. साथ ही कटे-फटे नोट को बगैर पास किए ही बैंक के चेस्ट में बंडल बनाकर रख दिया गया है. यह मामला बैंक में 2016 से ही चल रहा था, जो जांच के दौरान पकड़ा गया है. जांच के लिए पहुंची आरबीआई की टीम ने कई अनियमितता पकड़ी है.