पूर्वी चंपारण (रक्सौल): पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधान अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल ने केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के 28 राज्यों में सबसे महंगा घरेलू गैस के दाम बिहार प्रदेश में है.
यह भी पढ़ें - बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार
बिहार में रसोई गैस का सबसे अधिक दाम
इस दौरान प्रदेश महासचिव ने आकड़ा दर्शाते हुए कहा कि पड़ोंसी राज्य उत्तरप्रदेश में 817 रुपये, पश्चिम बंगाल में 845 रुपये, मध्यप्रदेश में 825 रुपये, हरियाणा में 828 रुपये, चेन्नई में 853 रुपये, देश की राजधानी दिल्ली में 819 रूपये और पिछड़े राज्य बिहार मे 917 रुपये है. वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने व्यापारी मित्र अडानी और अंबानी के गोद में बैठ चुकी है. इसलिए जब सदन मे विपक्षी दल महंगाई पर नियंत्रण की बात करता है भाजपा के केन्द्रीय मंत्री कहते है हमारे हाथ मे कुछ नहीं है "आत्मनिर्भर बने".
यह भी पढ़ें - पटना: CPIM ने पीएम मोदी का फूंका पुतला, डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग
'लगातार दस दिनों से 20 से 50 रुपये घरेलू गैस के दामों में लगातार केन्द्र सरकार वृद्धि कर रही है. उज्ज्वला योजना बस एक छलावा और खानापूर्ति योजना था. गरीब बेबस और लाचार परिवारवालों के साथ भाजपा सरकार ने क्रूरतापूर्ण मजाक उड़ाने का कार्य किया है. गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले बीपीएल परिवारवालों के खातों में सब्सिडी के रूपये आने बंद हो चुका है. साथ ही साथ गैस सब्सिडी के नाम पर देश के मध्यमवर्ग, गरीबवर्ग और रोजमर्रा की जिन्दगी जीने वाले वाले के गाढी कमाई पर डकैती करने का काम भाजपा सरकार कर रही है.'- प्रो. अखिलेश दयाल, युवा कांग्रेस के महासचिव