मोतिहारी: सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदला नजर आया. काले बादलों के साथ तेज आंधी के आने से दिन में रात जैस नजारा हो गया. तेज बारिश के कारण आमलोगों में जहां गर्मी से राहत मिलने की खुशी दिखी, वहीं, किसान मायूस रहे.
बीते दिनों की तपिश के बाद अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. लेकिन, आम के फल को काफी नुकसान हुआ है. जिले के सभी प्रखंडों में बारिश हुई है.
फसलों को होगा फायदा
किसानों की मानें तो खेतों में धान के बिचड़ा के लिए डाले गए बीज को भी इस बारिश से फायदा होगा. लेकिन, पेड़ों पर लगे आम के काफी फल झड़ गए हैं. बता दें कि शहरी क्षेत्र में तेज आंधी से सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई. कई दिनों बाद लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी थी. लेकिन, अचानक धूल भरी आंधी और तेज बारिश के कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर नजर आए.