मोतिहारी: बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर रेलवे के इंजीनियरिंग सेक्शन में पीडब्ल्यूआई के रूप में तैनात मनीष सिंह को नगर थाना की पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मनीष सिंह (Manish Singh Arrested In Motihari) की पत्नी प्रियंका कुमारी सीडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. प्रियंका कुमारी के आवेदन पर नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें - पति से हुई कहासुनी तो फांसी के फंदे से झूल गयी पत्नी
14 साल पहले हुई थी शादी : प्रियंका कुमारी ने दहेज में स्कार्पियो की मांग करने और प्रताड़ित करने के अलावा दूसरी शादी करने का आरोप अपने पति पर लगाया है. सीडीपीओ प्रियंका कुमारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार सिंह से 29 नवंबर 2008 को उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक था. वर्ष 2012 में एक पुत्र का जन्म हुआ. इसके बाद से उनके पति और ससुराल वालों ने दहेज में स्कार्पियो की मांग करनी शुरू कर दी.
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप : दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. इस मामले को पंचायती के माध्यम से निपटाने का प्रयास हुआ और कई बार पंचायती हुई. लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला. इसी बीच मनीष कुमार सिंह ने आरती कुमारी नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी के बाद प्रियंका के साथ मारपीट शुरू कर दी गई. उसके पुत्र की हत्या का प्रयास भी हुआ. जिसका विरोध करने पर प्रियंका के ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर उसका सभी आभूषण छीन लिया और उसे घर से निकाल दिया.
मनीष कुमार सिंह के परिवारवालों पर भी आरोप : प्रियंका ने थाना में दिए आवेदन में पति मनीष कुमार सिंह के अलावा ससुर रामप्यारे सिंह, सास धनमंती देवी, ननद प्रमिला देवी और ननदोई नीरज कुमार को आरोपित किया है. इसी मामले में फरार चल रहे मनीष कुमार सिंह को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP