बगहा: भैरोगंज रेलवे स्टेशन के पास रेल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाया. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के पास जमीन पर अतिक्रमण कारी वर्षों से दुकान बनाकर व्यवसाय चला रहे थे. जिसे तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है.
पूर्व में दी गई थी सूचना
मामले को लेकर मंडल रेल अभियंता एके सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन के आसपास की जमीन पर सालों से लोग अतिक्रमण कर दुकान चला रहे थे. इसको लेकर रेल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भी भेजा था. जिसके बाद सोमवार की दोपहर जेसीबी मशीन के सहारे से दर्जनों अवैध मकान को तोड़ा गया. उन्होंने बताया कि रेलवे अब इस जमीन पर विकास कार्य कर सकेगा.
स्थानीय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट
बता दें कि रेल विभाग ने भले ही अपने जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटा लिया है लेकिन इससे दर्जनों लोग के रोजगार पर ग्रहण लग गया. लोगों ने बताया कि वह रेलवे की जमीन पर अपना छोटा-मोटा व्यवसाय करते थे. जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया. दुकानदारों का कहना था कि अभी वह लॉकडाउन के कहर से उबरे भी नहीं थे कि रेल प्रशासन ने उनके अरमानों पर जेसीबी चला दिया.