ETV Bharat / state

मोतिहारी: नन बैंकिंग कंपनी के दफ्तर में छापेमारी, चार हिरासत में, कई कागजात जब्त - bihar latest news

चकिया में संचालित नन बैंकिंग कंपनी पर लगे करोड़ों के ठगी के आरोपों को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अपर समाहर्ता बैंकिंग के नेतृत्व में नन बैंकिंग कम्पनी के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

banking
banking
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 12:57 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) के चकिया में संचालित नन बैंकिंग कंपनी ( Non Banking Company ) पर लगे करोड़ों के ठगी के आरोपों को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अपर समाहर्ता बैंकिंग मेघा कश्यप के नेतृत्व में नन बैंकिंग कंपनी स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टार क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई कागजात जब्त किए और कार्यालय में काम कर रहे चार लोगों को हिरासत में लिया.

दरअसल, पश्चिमी चम्पारण जिला के नरकटियागंज के रहने वाले शमशाद आलम भी इस कम्पनी द्वारा ठगी के शिकार हो चुके हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम और एसपी से की. उसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'के है तू... SDO की CDPO... चमड़ी खींच लेंगे' भावी महिला मुखिया प्रत्याशी के सामने बोले पंचायत समिति सदस्य

शमशाद आलम ने बताया कि स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टार क्रेडिट को-ऑपरेटिव कंपनी ने बेतिया में भी अपनी शाखा खोल रखी थी. इस कम्पनी के झांसा में आकर उन्होंने 4 लाख 20 हजार रुपया जमा किया. टर्म पूरा होने के बाद जब वह पैसा लेने गए, तो कंपनी के कार्यालय से सब कुछ समेटकर कर्मी फरार थे.

उसके बाद उन्होंने बेतिया के नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया. शमशाद आलम ने बताया कि इस कम्पनी की शाखा चकिया में खोलकर गरीबों को लूटे जाने की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी को सूचना दी. उसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- सारण: सेफ शॉप कंपनी ने एक परिवार के साथ किया धोखाधड़ी, PM तक नहीं पहुंचने दी जी रही समस्या

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रही अपर समाहर्ता बैंकिंग मेघा कश्यप ने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कागजातों को जब्त किया गया है और कार्यालय कर्मियों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया हैय फिलहाल जांच जारी है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) के चकिया में संचालित नन बैंकिंग कंपनी ( Non Banking Company ) पर लगे करोड़ों के ठगी के आरोपों को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अपर समाहर्ता बैंकिंग मेघा कश्यप के नेतृत्व में नन बैंकिंग कंपनी स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टार क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई कागजात जब्त किए और कार्यालय में काम कर रहे चार लोगों को हिरासत में लिया.

दरअसल, पश्चिमी चम्पारण जिला के नरकटियागंज के रहने वाले शमशाद आलम भी इस कम्पनी द्वारा ठगी के शिकार हो चुके हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम और एसपी से की. उसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'के है तू... SDO की CDPO... चमड़ी खींच लेंगे' भावी महिला मुखिया प्रत्याशी के सामने बोले पंचायत समिति सदस्य

शमशाद आलम ने बताया कि स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टार क्रेडिट को-ऑपरेटिव कंपनी ने बेतिया में भी अपनी शाखा खोल रखी थी. इस कम्पनी के झांसा में आकर उन्होंने 4 लाख 20 हजार रुपया जमा किया. टर्म पूरा होने के बाद जब वह पैसा लेने गए, तो कंपनी के कार्यालय से सब कुछ समेटकर कर्मी फरार थे.

उसके बाद उन्होंने बेतिया के नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया. शमशाद आलम ने बताया कि इस कम्पनी की शाखा चकिया में खोलकर गरीबों को लूटे जाने की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी को सूचना दी. उसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- सारण: सेफ शॉप कंपनी ने एक परिवार के साथ किया धोखाधड़ी, PM तक नहीं पहुंचने दी जी रही समस्या

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रही अपर समाहर्ता बैंकिंग मेघा कश्यप ने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कागजातों को जब्त किया गया है और कार्यालय कर्मियों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया हैय फिलहाल जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.