ETV Bharat / state

मोतिहारी: जर्जर सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे पकड़ीदयाल के लोग, रोड जाम कर किया विरोध - मोतिहारी में प्रदर्शन

पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने सड़क की समस्या को लेकर नेहरु चौक के पास रोड जाम कर दिया. कई वर्षों पहले बनी नगर पंचायत की ज्यादातर सड़कें काफी जर्जर हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में प्रदर्शन
मोतिहारी में प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 9:00 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने जर्जर सड़कों और नाले की समस्या को लेकर नेहरु चौक के पास रोड जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया और वहीं पर धरना पर बैठ गए. जाम की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क ठीक करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा: आजादी के बाद से अब तक नहीं हुआ सड़क का निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश

"इलाके में सड़क और नाली की समस्याएं पुरानी है. इसके स्थाई समाधान के लिए बुडको को प्लान भेजा गया है.प्लान पर बुडको की ओर से सहमति नहीं मिली है. सहमति मिलने पर काम कराया जायेगा. शुक्रवार से नाले की उड़ाही की जाएगी और सड़क को चलने योग्य बनाने के तात्कालिक समाधान के तहत काम कराया जायेगा."- अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, पकड़ीदयाल नगर पंचायत

स्थानीय लोगों में दिखा आक्रोशः स्थानीय विकास केसरी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की ज्यादातर सड़के जर्जर हैं, नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है और सालो भर सड़क पर जल जमाव रहता है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रोज दुर्घटनाएं होती हैं और गंदे नाली के पानी से मच्छर जनित बिमारियां लोगों के बीच फैल रही है. इसलिए इन सड़कों के सुधार के लिए वे लोग रोड पर उतरे हैं.
पहले भी सड़क पर उतर चुके हैं लोगः पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर पूर्व में कई बार लोग रोड पर उतर चुके हैं और हर बार उन्हें आश्वासन हीं मिला है. पकड़ीदयाल के नेहरु चौक से कई सड़कें निकलती हैं. बैंक रोड, ढ़ाका रोड, मोतिहारी रोड, लक्ष्मी रोड समेत अधिकांश सड़कों पर जलजमाव और उनकी जर्जर स्थिति को लेकर एकबार फिर लोग मुखर हुए हैं और रोड की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, वोट बहिष्कार करने का निर्णय

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने जर्जर सड़कों और नाले की समस्या को लेकर नेहरु चौक के पास रोड जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया और वहीं पर धरना पर बैठ गए. जाम की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क ठीक करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा: आजादी के बाद से अब तक नहीं हुआ सड़क का निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश

"इलाके में सड़क और नाली की समस्याएं पुरानी है. इसके स्थाई समाधान के लिए बुडको को प्लान भेजा गया है.प्लान पर बुडको की ओर से सहमति नहीं मिली है. सहमति मिलने पर काम कराया जायेगा. शुक्रवार से नाले की उड़ाही की जाएगी और सड़क को चलने योग्य बनाने के तात्कालिक समाधान के तहत काम कराया जायेगा."- अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, पकड़ीदयाल नगर पंचायत

स्थानीय लोगों में दिखा आक्रोशः स्थानीय विकास केसरी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की ज्यादातर सड़के जर्जर हैं, नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है और सालो भर सड़क पर जल जमाव रहता है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रोज दुर्घटनाएं होती हैं और गंदे नाली के पानी से मच्छर जनित बिमारियां लोगों के बीच फैल रही है. इसलिए इन सड़कों के सुधार के लिए वे लोग रोड पर उतरे हैं.
पहले भी सड़क पर उतर चुके हैं लोगः पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर पूर्व में कई बार लोग रोड पर उतर चुके हैं और हर बार उन्हें आश्वासन हीं मिला है. पकड़ीदयाल के नेहरु चौक से कई सड़कें निकलती हैं. बैंक रोड, ढ़ाका रोड, मोतिहारी रोड, लक्ष्मी रोड समेत अधिकांश सड़कों पर जलजमाव और उनकी जर्जर स्थिति को लेकर एकबार फिर लोग मुखर हुए हैं और रोड की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, वोट बहिष्कार करने का निर्णय

Last Updated : Nov 3, 2022, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.