ETV Bharat / state

RTI कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे लोग, पत्नी ने काट ली हाथ की नस - ईटीवी न्यूज़

बिहार के मोतिहारी में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिजन सड़क पर उतर गए हैं. परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया है. वहीं आरटीआई कार्यकर्ता की पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. उसके बाद मोनिका देवी ने पुलिस के सामने ही अपने हाथ की नस काट ली. पढ़ें पूरी खबर..

RTI activist Vipin Agarwal Murder Case
RTI activist Vipin Agarwal Murder Case
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 12:56 PM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल (RTI activist Vipin Agarwal Murder Case) के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिजन सड़क पर उतर कर गए हैं. विपिन की पत्नी ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बच्चों के साथ सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर हरसिद्धि पुलिस (Harsiddhi Police) पहुंचकर विपिन के परिजनों को समझाने में जुटी हुई है. इसी बीच विपिन की पत्नी ने पुलिस के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे असफल कर दिया गया. उसके बाद विपिन की पत्नी मोनिका देवी ने अपने हाथ की नस काट ली. परिजन डीएम और एसपी को बुलाने पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भू-अतिक्रमण के खिलाफ चला रखा था अभियान

विपिन अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.जबकि कई सफेदपोश लोगों के भी नाम विपिन हत्याकांड से जुड़ रहे हैं. जिसमें एक भाजपा के कद्दावर नेता हैं, जिन्हे पुलिस घर से उठाकर थाना ले आई और कई घंटे तक भाजपा नेता से पूछताछ की गई. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से विपिन के परिजन नराज हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन हत्याकांड में शामिल दो शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा भी था कि आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल से बहुत लोगों को परेशानी थी, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस कार्रवाई शिथिल हो जाने से विपिन के परिजनों की नाराजगी बढ़ गई है.

बता दें कि विगत 24 सितंबर को जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को प्रखंड कार्यालय के पास गोलियों से भून दिया था. विपिन को चार गोलियां लगी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी विपिन अग्रवाल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से विपिन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में विपिन अग्रवाल की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- चाकू दिखाकर बोला- I LOVE YOU, लड़की ने किया इनकार तो घोंप दिया

घटना को लेकर मृत विपिन के पिता विजय अग्रवाल ने हरसिद्धि थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.घटना के तीन सप्ताह बाद तक पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट आरटीआई कार्यकर्ता के परिजन सड़क पर उतर गए हैं. पुलिस उन्हें मनाने में जुटी हुई है.

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल (RTI activist Vipin Agarwal Murder Case) के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिजन सड़क पर उतर कर गए हैं. विपिन की पत्नी ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बच्चों के साथ सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर हरसिद्धि पुलिस (Harsiddhi Police) पहुंचकर विपिन के परिजनों को समझाने में जुटी हुई है. इसी बीच विपिन की पत्नी ने पुलिस के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे असफल कर दिया गया. उसके बाद विपिन की पत्नी मोनिका देवी ने अपने हाथ की नस काट ली. परिजन डीएम और एसपी को बुलाने पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भू-अतिक्रमण के खिलाफ चला रखा था अभियान

विपिन अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.जबकि कई सफेदपोश लोगों के भी नाम विपिन हत्याकांड से जुड़ रहे हैं. जिसमें एक भाजपा के कद्दावर नेता हैं, जिन्हे पुलिस घर से उठाकर थाना ले आई और कई घंटे तक भाजपा नेता से पूछताछ की गई. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से विपिन के परिजन नराज हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन हत्याकांड में शामिल दो शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा भी था कि आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल से बहुत लोगों को परेशानी थी, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस कार्रवाई शिथिल हो जाने से विपिन के परिजनों की नाराजगी बढ़ गई है.

बता दें कि विगत 24 सितंबर को जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को प्रखंड कार्यालय के पास गोलियों से भून दिया था. विपिन को चार गोलियां लगी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी विपिन अग्रवाल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से विपिन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में विपिन अग्रवाल की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- चाकू दिखाकर बोला- I LOVE YOU, लड़की ने किया इनकार तो घोंप दिया

घटना को लेकर मृत विपिन के पिता विजय अग्रवाल ने हरसिद्धि थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.घटना के तीन सप्ताह बाद तक पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट आरटीआई कार्यकर्ता के परिजन सड़क पर उतर गए हैं. पुलिस उन्हें मनाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.