मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में जन सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने (Prashant Kishor Jansuraj Yatra in Motihari) यात्रा के 73वें दिन पूर्वी चंपारण जिला के ढाका प्रखंड स्थित विभिन्न पंचायत और गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान क्षेत्रीय पार्टी बनाने का अभियान नहीं है. यह आजादी के पहले के महात्मा गांधी के कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का अभियान है. इसमें हिंदू -मुस्लिम, अगड़ा -पिछड़ा, अमीर-गरीब मिलकर साथ आए और मिलकर बेहतर समाज बनाएं।
ये भी पढ़ेः बोले प्रशांत किशोर- 'जनता लोकतंत्र की हनुमान, उनकी शक्तियों का एहसास कराने के लिए जामवंत की जरूरत'
यह बिहार तक सीमित नहीं रहेगाः भगवानपुर पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस अभियान को बिहार से शुरू कर रहे हैं, लेकिन कहानी बिहार तक रुकने वाली नहीं है. इसे यूपी से होते हुए पूरे देश में ले जाना है. गांधी की विचारधारा पर आधारित इस व्यवस्था में आप मालिक-मुखिया बनकर बराबर की हिस्सेदारी निभाइए. इसीलिए आपके बीच हम आए हैं.
समस्या के समाधान के लिए खुद एकजुट होंः वहीं करमावा पंचायत में भी प्रशांत किशोर ने आमसभा को संबोधित किया. यहां प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप लोग नहीं जागेंगे. तब तक बिहार की स्थिति सुधरने वाली नहीं है. जब आप लोग अपनी जिंदगी को सुधारना ही नहीं चाहते हैं, तो प्रशांत किशोर भी आपकी जिंदगी को नहीं सुधार सकते हैं. पदयात्रा पर इसलिए चल रहे हैं, ताकि समाज के लोगों को समझा सकें कि कोई भगवान का दूत आपको आपकी समस्याओं से निकालने नहीं आयेगा. आप सबको मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होना चाहिए.
अब मिलकर व्यवस्था बदलनी हैः प्रशांत किशोर ने कहा कि आप अपने लिए नहीं तो अपने बच्चों के लिए चिंता कीजिए. नेताओं और दलों के जीतने से जनता नहीं जीतती है. 1990 से आप अपने नेताओं और दलों को जीता रहे है, लेकिन आप की स्थिति फिर भी नहीं सुधर रही है. जिन राज्यों में दलों और नेताओं को मैंने जीत दिलाया है. वहां व्यवस्था बदली है. उसका दावा मैं नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैंने देखा है कि नेता या दल के जीतने से जनता नहीं जीतती है. नेताओं और दलों को जिताने का काम तो बहुत दिन कर लिए. अब जनता के साथ काम करेंगे. इसलिए इस अभियान की शुरुआत बिहार से किए हैं. ताकि जिस मिट्टी से हम जन्मे हैं. उसका कर्ज़ चुका सकें.
सर्वधर्म प्रार्थना से शुरू हुई यात्राः जन सुराज पदयात्रा के 73वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के रूपहारा हाई स्कूल स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर पदयात्रा करते हुए रूपहारा पंचायत के भगवतपुर भालुआही गांव पहुंचे. यहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया. इसके बाद प्रशांत किशोर लहान ढाका, ढाका रामचंद्र, चैनपुर, औरिया, परसा, बहलोलपुर, फुलवारिया, खैरवा, भगवान, सरथा से होते हुए रात्रि विश्राम के लिए ढाका प्रखंड के करमवा पंचायत पहुंचे.
"जन सुराज अभियान क्षेत्रीय पार्टी बनाने का अभियान नहीं है. यह आजादी के पहले के महात्मा गांधी के कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का अभियान है. यह अभियान बिहार तक रुकने वाला नहीं है. इसे यूपी से होते हुए पूरे देश में ले जाना है" -प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज