मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में जन सुराज यात्रा में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor In Motihari) ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान PK ने बिहार सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि यहां की सरकार बिहारी को मूर्ख बनाने का काम किया है. बिहार के बाहर बिहारी को बेवकूफ समझा जाता है. हम बिहारियों के अंदर ऊर्जा की कमी नहीं है, लेकिन राजनीतिक व्यवस्था ने हम बिहारियों को पूरे देश-दुनिया में माखौल बना दिया है.
यह भी पढ़ेंः कम उम्र में तेजस्वी हजारों करोड़ के मालिक कैसे बने इसका खुली किताब में जिक्र नहीं: विजय सिन्हा
मधुबन प्रखंड में सभा आयोजितः दरअसल, PK जन सुराज यात्रा के तहत जिले में मधुबन प्रखंड के संवगिया गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों को जन सुराज यात्रा का मतलब समझा रहे हैं. प्रशांत ने लोगों से कहा कि मैं इस पदयात्रा के माध्यम से आपसे कुछ मांगने नहीं आया हूं. बस हाथ जोड़ के गुजारिश करने आया हूं कि अपना कीमती वोट उसे दें जो आने वाले समय में बिहार को शक्तिशाली और समृद्ध बनाने का काम करे. महागठबंधन वाले भाजपा को नहीं हरा सकते हैं. दो-दो उप-चुनाव में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा.
बिहार के लोग में उर्जा की कमी नहींः Pk ने कहा कि बिहारी को जागना होगा. आज भी बिहार के लोग में उर्जा की कमी नहीं है. यकीन मानिए जो युवा आज गुजरात, महाराष्ट्र में काम करने जा रहे हैं. वही राज्य में लोगों को रोजगार देंगे. अगर बिहार के लोग फैक्ट्री में काम कर सकते हैं तो खुद की फैक्ट्री लगा भी सकते हैं. आज बस कमी है तो उस आत्मविश्वास की. जो आज हम खुद के अंदर से खो दिए हैं.
विरोधियों के आंखों पर शक का चश्मा लगा हैः प्रशांत ने कहा कि विरोधी कह रहे हैं कि पदयात्रा में खर्च का पैसा कहां से आ रहा है. मैं उनको आम जनता के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मैंने 6 बड़े राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने की लिए अपना कंधा लगाया है. तो क्या आज मुझे 100 गाड़ी और 5 सौ लड़के रखने के लिए पैसा नहीं मिलेगा. मेरे विरोधियों के आंखों पर शक का चश्मा लगा हुआ है. हृदय चीर कर दिखा भी दें तो उन्हें यकीन नहीं होगा. आप पहले जन सुराज व्यवस्था को समझिए. समझ नहीं आए तो सुझाव दीजिए.
"जन सुराज का मतलब है सुंदर राज है. बिहार को सुधारने के लिए जनता का राज होना चाहिए. इसी संकल्प से निकले हैं. वोट उसे दीजिए जो बिहार को समृद्ध बना सके. बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. वे फैक्ट्री में काम कर सकते हैं तो फैक्ट्री लगा भी सकते हैं." -प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
87वें दिन निकाली यात्राः बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के 87वें दिन की शुरुआत प्रशांत किशोर ने मधुबन प्रखंड अंतर्गत सवंगिया पंचायत से की. उसके बाद प्रशांत किशोर की पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के गड़हिया, कोईलहरा, पुनास लहलादपुर, कटहां होते हुए मेहसी नगर पंचायत पहुंचेंगे. जहां तिरहुत हाईस्कूल में रात्रि विश्राम करेंगे, इसके बाद बुधवार को फिर यात्रा पर निकल जाएंगे.