ETV Bharat / state

PK का लालू-तेजस्वी पर हमला- 'पहले बाबूजी ठगे, अब उनका बेटा आपको ठग रहा है' - ईटीवी भारत बिहार

जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने नाम लिए बगैर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के सुशासन पर भी वार किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

prashant kishor
prashant kishor
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 11:10 PM IST

मोतिहारी : जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Jan Suraj Padyatra) पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए ढ़ाका पहुंचे. घोड़ासहन के कदमवा से पदयात्रा कर ढ़ाका पहुंचे प्रशांत किशोर ने कई गांवों के ग्रामीणों से संवाद किया. ढ़ाका प्रखंड के अररिया गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पहले बाबूजी ने ठगा और अब आपको उनका बेटा भी ठग रहा (Prashant Kishor On Lalu Tejashwi) है. यह ठगने का सिलसिला एक बार नहीं बल्कि 4 से 5 बार हुआ है. आप लोगों की आंखें भी इन सब को देखकर खुल नहीं रही है.

ये भी पढ़ें - 'जिस कलम से 10 लाख नौकरी देनी थी, उसकी स्याही खत्म हो गई या पेन टूट गई'

प्रशांत किशोर

''अगर वक्त के साथ आप नहीं जागेंगे, तो जिस गरीबी में जिंदगी जीते आए हैं, वही जिंदगी आने वाले 20 सालों में जीना पड़ेगा, लिख कर रख लीजिए. नेता आकर मीठी-मीठी बातें कह रहे हैं. नेताओं की मीठी-मीठी बातों से आपको डायबिटीज हो गया है और मैं आपको करेला का रस पिलाने आया हूं. समझ में आपको आया है, तो ठीक है. नहीं तो, जिस पार्टी का झंडा लेकर आप घूम रहे हैं. उससे कुछ मिलने वाला नहीं है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

शराबबंदी से 20 हजार करोड़ का नुकसान : बिहार की राजनीति पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी के कारण हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान बिहार के लोगों का हो रहा है. इतने पैसे की भरपाई बिहार सरकार आपसे डीजल और पेट्रोल पर टैक्स लगाकर कर रही है. पेट्रोल डीजल की कीमत उत्तर प्रदेश के मुकाबले 9 से 13 रुपया ज्यादा बिहार सरकार आपसे ले रही है.

PK ने बताया लालू और नीतीश राज में अंतर : पीके ने राम नगर में मिले एक हजाम की बातों को सुनाते हुए कहा कि लालू और नीतीश के सरकार में फर्क बस इतना है कि लालू के राज में हजामत अपराधी बनाता था, नीतीश कुमार के राज में हजामत अधिकारी बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में अपराधी रात में गन लगा कर लुटा करते थे. नीतीश कुमार के राज में अधिकारी कलम लगा कर दिन में ही लूट रहे हैं. आप समझ लीजिए, यह सुशासन की सरकार आपको बर्बाद कर रही है. आप जात-धर्म से ऊपर उठकर उनको वोट कीजिए. जो आपके सुनहरे भविष्य के बारे में सोचे.

जन सुराज पदयात्रा का 70 वां दिन : जन सुराज पदयात्रा के 70 वें दिन की शुरुआत कदमवा पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ कदामवा से निकले. पदयात्रा कदमवा से निकलकर पुरनहिया, समनपुर, लौखान शेख टोली, खरूआ चैनपुर, गावंद्री होते हुए ढाका प्रखंड के जटवलिया पंचायत के गोरगांवा यज्ञस्थल मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची. पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने विभिन्न गांवों में 5 से 6 आमसभाओं को संबोधित किया और स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित किया.

मोतिहारी : जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Jan Suraj Padyatra) पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए ढ़ाका पहुंचे. घोड़ासहन के कदमवा से पदयात्रा कर ढ़ाका पहुंचे प्रशांत किशोर ने कई गांवों के ग्रामीणों से संवाद किया. ढ़ाका प्रखंड के अररिया गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पहले बाबूजी ने ठगा और अब आपको उनका बेटा भी ठग रहा (Prashant Kishor On Lalu Tejashwi) है. यह ठगने का सिलसिला एक बार नहीं बल्कि 4 से 5 बार हुआ है. आप लोगों की आंखें भी इन सब को देखकर खुल नहीं रही है.

ये भी पढ़ें - 'जिस कलम से 10 लाख नौकरी देनी थी, उसकी स्याही खत्म हो गई या पेन टूट गई'

प्रशांत किशोर

''अगर वक्त के साथ आप नहीं जागेंगे, तो जिस गरीबी में जिंदगी जीते आए हैं, वही जिंदगी आने वाले 20 सालों में जीना पड़ेगा, लिख कर रख लीजिए. नेता आकर मीठी-मीठी बातें कह रहे हैं. नेताओं की मीठी-मीठी बातों से आपको डायबिटीज हो गया है और मैं आपको करेला का रस पिलाने आया हूं. समझ में आपको आया है, तो ठीक है. नहीं तो, जिस पार्टी का झंडा लेकर आप घूम रहे हैं. उससे कुछ मिलने वाला नहीं है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

शराबबंदी से 20 हजार करोड़ का नुकसान : बिहार की राजनीति पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी के कारण हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान बिहार के लोगों का हो रहा है. इतने पैसे की भरपाई बिहार सरकार आपसे डीजल और पेट्रोल पर टैक्स लगाकर कर रही है. पेट्रोल डीजल की कीमत उत्तर प्रदेश के मुकाबले 9 से 13 रुपया ज्यादा बिहार सरकार आपसे ले रही है.

PK ने बताया लालू और नीतीश राज में अंतर : पीके ने राम नगर में मिले एक हजाम की बातों को सुनाते हुए कहा कि लालू और नीतीश के सरकार में फर्क बस इतना है कि लालू के राज में हजामत अपराधी बनाता था, नीतीश कुमार के राज में हजामत अधिकारी बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में अपराधी रात में गन लगा कर लुटा करते थे. नीतीश कुमार के राज में अधिकारी कलम लगा कर दिन में ही लूट रहे हैं. आप समझ लीजिए, यह सुशासन की सरकार आपको बर्बाद कर रही है. आप जात-धर्म से ऊपर उठकर उनको वोट कीजिए. जो आपके सुनहरे भविष्य के बारे में सोचे.

जन सुराज पदयात्रा का 70 वां दिन : जन सुराज पदयात्रा के 70 वें दिन की शुरुआत कदमवा पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ कदामवा से निकले. पदयात्रा कदमवा से निकलकर पुरनहिया, समनपुर, लौखान शेख टोली, खरूआ चैनपुर, गावंद्री होते हुए ढाका प्रखंड के जटवलिया पंचायत के गोरगांवा यज्ञस्थल मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची. पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने विभिन्न गांवों में 5 से 6 आमसभाओं को संबोधित किया और स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित किया.

Last Updated : Dec 10, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.