मोतिहारी: बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के तहत मतदान चल रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिला के तीन प्रखंडों में भी वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन वोटिंग से ठीक पहले पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के बूथ संख्या-159 पर मतदान कराने आए एक मतदानकर्मी की मौत हृदयाघात से हो गई.
इसे भी पढ़ें- 5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या
दरअसल, पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के चंपापुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या-159 पर मतदान कर्मी के रूप में वंशीधर राम की तैनाती हुई थी. वंशीधर राम की बूथ पर पी-3 कर्मी के रूप में तैनाती थी. अहले सुबह बूथ पर तैनात सभी कर्मी सोकर उठे और अपनी तैयारी में जुट गए, लेकिन वंशीधर राम नहीं उठे.
वंशीधर को साथ न देखकर अन्य कर्मी जब उन्हें उठाने के लिए गए तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है. इसकी सूचना उन्होंने अन्य मतदान कर्मियों पर वरीय अधिकारियों को दी. सूचना के बाद वरीय अधिकारी तुरंत मतदान केन्द्र पर पहुंचे. स्थानीय थाना की पुलिस भी मतदान केन्द्र पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: चुस्त दुरुस्त सुरक्षा में 58 प्रखंडों में डाले जा रहे हैं वोट
इधर, चूंकि पांचवें चरण के मतदान भी होने थे, लिहाजा इन सब से निपटकर तुरंत मतदान की तैयारी की गई और मतदान शुरू करा दिया गया. पुलिस वंशीधर की मौत की वजह की तलाश करने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी.