मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Political Analyst Prasant Kishor) ने पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद किया. कल्याणपुर प्रखंड के गरीबा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको अपने बच्चों का दर्द क्यूों नहीं दिखता है? आज बिहार के नेताओं ने जनता के नस में जात-धर्म का ऐसा नशा घुसा दिया है कि आपको आपके बच्चों की फटेहाली नहीं दिखती है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार के नेता जाति के नाम पर अपने फायदे की राजनीति करते हैं, किसने किसको बढ़ाया' : प्रशांत किशोर
"प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको अपने बच्चों का दर्द क्यूं नहीं दिखता है? आज बिहार के नेताओं ने जनता के नस में जात-धर्म का ऐसा नशा घुसा दिया है कि आपको आपके बच्चों की फटेहाली नहीं दिखती है. आप अपने जात के नेता को जिताने के पीछे अपने भविष्य को दांव पर लगा देते हैं"- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पद यात्रा
जाति-धर्म के नाम पर दांव पर भविष्य: प्रशांत किशोर ने कहा कि आप अपने जात के नेता को जिताने के पीछे अपने भविष्य को दांव पर लगा देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करने से आपको क्या हासिल हो रहा है? जनता को स्वीकारने की जरूरत है कि उन्होंने अतीत में गलती की है. हाथ जोड़ कर बोल रहा हूं कि अपने बारे में नहीं तो कम से कम अपने बच्चों का सोचिए. बिहार की जनता में अभी भी बहुत कुछ बाकी है, जिसे हमें दुनिया को दिखाना है.
अच्छे लोगों को दें मौका: प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वर्षों से अलग-आलग पार्टियों को वोट दे रहे हैं. इससे आपको हासिल क्या हो रहा है? आपको आश्वासन और छलावे के अलावा कुछ मिलेगा भी नहीं. अगर आप आने वाले समय में अपनी भागीदारी चाहते हैं तो जन सुराज अभियान में भागीदार बनिए. मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि जिस दिन जीत कर आएंगे जमीन से जुड़े हर अच्छे आदमी को मौका दिया जाए. उस दिन आपके घर जीत की मिठाई खाएंगे.
जन सुराज यात्रा का 94वें दिन: गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के जन सुराज पदयात्रा के 94 वें दिन की शुरुआत कल्याणपुर प्रखंड सिसवा पटना पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. प्रशांत किशोर उदय नारायण कॉलेज से पदयात्रा के लिए निकले और कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया.