मोतिहारी : बिहार सरकार पुलिस को अत्याधुनिक बनाने का चाहे लाख दावा करे लेकिन सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में काफी अंतर है. पूर्वी चंपारण जिला के एक थाना की गाड़ी को धक्का मारकर चालू करने का प्रयास करने की आयी तस्वीर सरकार के दावों का पोल खोलने के लिए काफी है. गाड़ी लखौरा थाना की बतायी जा रही है. जिसमें थानाध्यक्ष बैठे हैं और चौकीदार गाड़ी को धक्का मारकर चालू करने का प्रयास करते रहे.
ये भी पढ़ें - VIDEO: यहां चिराग तले अंधेरा, SDO रोड पर गच्चा दे जाता है सिस्टम, संभाल के आइए साहब..!
सदर अस्पताल कैंपस में दिखा नजारा : जिला में अपराधियों के नाक में नकेल कसने के लिए पुलिस इस धक्का मार गाड़ी से कार्रवाई करने को विवश दिख रही है, जिसे सदर अस्पताल कैंपस से आयी तस्वीर बयां कर रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि लखौरा थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार गाड़ी में आकर बैठते हैं और उनके साथ आए चौकीदार गाड़ी को चालू करने के लिए धक्का मार रहे हैं.
दो घंटे बाद गाड़ी हुई स्टार्ट : बताया जाता है कि लखौरा पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लायी थी. मेडिकल चेकअप के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को चालू करने की कोशिश की, लेकिन चालू नहीं हुआ. उसके बाद गाड़ी पर आए चौकीदार और अन्य पुलिस कर्मी धक्का मार कर चालू करने का प्रयास करते दिखे. आखिरकार गाड़ी चालू नहीं हुई, तो मिस्त्री को बुलाकर गाड़ी बनवाने के दो घंटे बाद गाड़ी स्टार्ट हुई.
थानाध्यक्ष कभी गाड़ी में और कभी अस्पताल में अपराधी के साथ बैठे रहे. धक्का मार गाड़ी में बैठे लखौरा थानाध्यक्ष ने काफी कुरेदने पर सिर्फ इतना कहा कि गाड़ी खराब हो गई है. लेकिन भरी धूप में खुद तो गाड़ी में बैठे रहे. लेकिन बेचारे चौकीदार साहेब के आदेश पर धक्का मार रहे थे.