मोतिहारीः जिले के संग्रामपुर पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. यह शराब पुलिस ने सरकारी विद्यालय के शिक्षक के घर से जब्त की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब के धंधे से जुड़े शिक्षक और उनका पुत्र फरार हो गया है.
"शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी"
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक अध्यापक के आवासीय परिसर से शराब बरामद की गई है. उन्होने बताया कि 3 सौ कार्टून में रखे 2900 लीटर विदेशी शराब जब्त किए गए है. एसपी ने बताया कि अध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेः वैशाली: DM के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस, मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील
"20 लाख रुपया बताया जा रहा है जब्त शराब का कीमत"
बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला जनता बाजार के रहने वाले शत्रुध्न ठाकुर सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं. पुलिस को सूचना मिली की शिक्षक के घर से अवैध शराब का कारोबार होता है. पुलिस ने जब शिक्षक के घर पर छापा मारा तो बड़ी मात्रा में छुपाकर रखा गया विदेशी शराब बरामद हुआ. हालांकि, इस दौरान शिक्षक फरार हो गए. जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपया आंका गया है.