मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका में पीडीएस अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. प्रखंड मुख्यालय से कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा अनाज जब्त (Police Seized PDS Grains Laden Truck in Motihari) किया गया है. पुलिस ने पीडीएस के अनाज को ट्रक समेत जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पीडीएस के खाद्यान्न की जब्ती के बारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पुलिस ने सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ेंः खाद की कालाबाजारी रोकने पर अन्नदाता पर बरसी पुलिस की लाठी.. किसानों का हंगामा
बताया जा रहा है कि ढाका थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि गोदाम से निकला एक ट्रक पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी करने जा रहा है. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने अनाज लदे ट्रक को रोका और उसकी जांच की. जांच में धान के बैग के नीचे पीडीएस का अनाज मिला. पुलिस ने ड्राइवर को तत्काल हिरासत में ले लिया और अनाज जब्ती के बारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी दी.
पूछताछ के क्रम में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पर लदे पीडीएस के अनाज के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पुलिस का इंतजार कर रही है. ताकि जब्त किए गए पीडीएस के अनाज को लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP